अलीगढ़ के दीनदयाल अस्पताल में हेल्पडेस्क पर नहीं थी प्राथमिक इलाज की सुविधा, कमिश्नर नाराज

कमिश्नर व जिले के नोडल अधिकारी गौरव दयाल ने सोमवार को दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय (कोविड) का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 09:27 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 09:27 PM (IST)
अलीगढ़ के दीनदयाल अस्पताल में हेल्पडेस्क पर नहीं थी प्राथमिक इलाज की सुविधा, कमिश्नर नाराज
अलीगढ़ के दीनदयाल अस्पताल में हेल्पडेस्क पर नहीं थी प्राथमिक इलाज की सुविधा, कमिश्नर नाराज

जासं, अलीगढ़ : कमिश्नर व जिले के नोडल अधिकारी गौरव दयाल ने सोमवार को दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय (कोविड) का निरीक्षण किया। मरीजों को भर्ती करने के लिए स्थापित कोविड हेल्प डेस्क-टू पर अव्यवस्था मिलने पर नाराजगी जताई। यहां पर मरीजों को प्राथमिक आक्सीजन व उपचार देने की कोई व्यवस्था नहीं मिली। मंडलायुक्त ने प्रत्येक दशा में पांच आक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ बेड की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। कहा, मरीज को प्राथमिक उपचार जरूर मिलना चाहिए। सीएमएस या नोडल अधिकारी की अनुमति के बगैर यहां से आक्सीजन कंसंट्रेटर हटाया न जाए। कमिश्नर ने वार्ड में भर्ती मरीजों व उनके स्वजन से बात की। सीएमएस डा. वीके सिंह को निर्देश दिए कि वे दिन में एक बार आवश्यक रूप से वार्ड में घूमकर मरीजों का हालचाल लें, उनकी समस्याएं जानकर निस्तारण कराएं। सीएमएस से अस्पताल में भर्ती मरीजों का विवरण भी जाना। हास्पिटल में होने वाली मृत्यु के संबंध में भी सही आडिट कर रिपोर्ट देने को कहा।

.........

कई निजी कोविड अस्पतालों में मिलीं खामियां, नोटिस जारी

जासं, अलीगढ़ : एडीएम न्यायिक राकेश पटेल ने सोमवार को शहर के पांच निजी कोविड अस्पतालों का निरीक्षण किया। अधिकांश में खामियां मिलीं। सभी को खामियों में सुधार के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है। एडीएम संजीवनी अस्पताल, शेखर सर्राफ मेमोरियल (रूसा) हास्पिटल, एसजेडी अस्पताल, मिथराज हास्पिटल व वरुण ट्रामा सेटर पहुंचे। संजीवनी अस्पताल में अधिक पैसा लेने की बात एक तीमारदार ने कही। तीमारदार अपने मरीज की छुट्टी कराकर ले जा रहा था। एसजेडी में मृतकों की लिस्ट नहीं बनाई गई है। मिथराज अभी तक सीसीटीवी कैमरों से नहीं जुड़ा है। यहां के संचालक ने एक सप्ताह में सीसीटीवी के माध्यम से कंट्रोल रूम से जुड़ने की बात कही।

chat bot
आपका साथी