गाजियाबाद के गिरोह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

पालिसी रिफंड कराने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों के ख्विरुदध चार्जशीट दाखिल की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:45 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:45 PM (IST)
गाजियाबाद के गिरोह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
गाजियाबाद के गिरोह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

जासं, अलीगढ़ : पालिसी रिफंड कराने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों के खिलाफ साइबर थाना पुलिस ने 565 पन्नों की चार्जशीट को कोर्ट में दाखिल कर दिया गया है।

29 दिसंबर 2020 को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन कालोनी निवासी सेक्शन इंजीनियर (मुरादाबाद) अतर सिंह के साथ ठगी हुई थी। शातिर ने लाइफ इंश्योरेंस मुंबई आफिस से कस्टमर केयर बनकर उन्हें काल किया था। कहा कि आपकी पालिसी मैच्योर है। उसका कुछ रिफंड बकाया है। इसका लालच देकर आनलाइन एक लाख 80 हजार 999 रुपये की ठगी कर ली थी। साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की तो चार लोगों के नाम प्रकाश में आए थे। पुलिस ने संदीप गुप्ता निवासी सेक्टर दो वैशाली (गाजियाबाद) मूल निवासी कैउटरा रेलवे क्रासिग (बांदा), तारिक निवासी त्रिलोकपुरी ईस्ट दिल्ली मूल निवासी घोड़े वाली गली थाना देहलीगेट (मेरठ), हिमांशु शेखर निवासी सेक्टर दो वैशाली (गाजियाबाद) मूल निवासी विद्यापति नगर मधुबनी (बिहार) व अदनान अख्तर निवासी राजीव नगर (दिल्ली) मूल निवासी सरधना (मेरठ) को गाजियाबाद से गिरफ्तार करके जेल भेजा था। इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चारों आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट बनाकर कोर्ट में दाखिल कर दी गई है।

आनलाइन ठग के आरोपित को अलीगढ़ लाई पुलिस : आनलाइन ठगी में पकड़े गए मेरठ के जिम ट्रेनर बिहार निवासी साथी राहुल को साइबर थाना पुलिस बी वारंट पर अलीगढ़ ले आई है। उसे यहां जेल में दाखिल कर दिया है। क्वार्सी थाना क्षेत्र के सुरेंद्र नगर की एनसीसी कैप्टन वीना सागर से छह नवंबर 2020 को आनलाइन ठगी हुई थी। क्रेडिट कार्ड बंद होने की बात कहकर शातिर ने ओटीपी ले लिया था। कुछ ही देर में क्रेडिट कार्ड से एक लाख 10 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए। साइबर थाना पुलिस ने मेरठ के जिम ट्रेनर योगेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बाद में फतेहाबाद के थाना निबोहरा के ग्राम सलेमपुर मुड़िया निवासी मनीष सविता को पकड़ा गया। जांच में सामने आया कि ठगी का मास्टरमाइंड जिम ट्रेन का साथी बिहार के सीवान का रहने वाला राहुल है। बस्ती पुलिस ने राहुल को दबोच लिया। उसने वहां पिछले चार साल में 10 करोड़ की ठगी स्वीकारी है। साइबर थाना के इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित राहुल को बी वारंट पर अलीगढ़ लाकर जेल में दाखिल कर दिया है। उसने यहां जमानत याचिका दायर की थी, जो निरस्त हो गई है।

chat bot
आपका साथी