अलीगढ़ के महावीरगंज में व्यापारियों व पुलिस के बीच नोकझोंक, खुला बाजार

व्यापारियों का तर्क था कि सरकार ने किराने की दुकानें खोलने के निर्देश दिए हैं। इसे लेकर काफी देर जिद्दोजहद हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 10:09 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 10:09 PM (IST)
अलीगढ़ के महावीरगंज में व्यापारियों व पुलिस
के बीच नोकझोंक, खुला बाजार
अलीगढ़ के महावीरगंज में व्यापारियों व पुलिस के बीच नोकझोंक, खुला बाजार

जासं, अलीगढ़ : महावीरगंज में किराने की दुकान खोलने को लेकर सोमवार को व्यापारियों की पुलिस से नोकझोंक हो गई। व्यापारियों का तर्क था कि सरकार ने किराने की दुकानें खोलने के निर्देश दिए हैं। इसे लेकर काफी देर जिद्दोजहद हुई। पीएसी को देख व्यापारियों का गुस्सा और बढ़ गया। बाद में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत के बाद बाजार खोला गया, जिसके बाद लोग शांत हुए।

महावीरगंज में कई दुकानदार सुबह छह बजे दुकान खोलने पहुंच गए थे। कुछ ने दुकानें खोलना शुरू कर दिया। तभी चौकी इंचार्ज अंकित सिरोही पहुंच गए। उन्होंने बाजार न खोलने की बात कही। व्यापारियों से उनकी कहासुनी हुई। भीड़ को देखते हुए इंचार्ज पर चौकी पहुंचे और पीएसी बुला ली। कुछ देर बाद व्यापारी नेता विशाल भगत, पवन किराना, राजा सौरभ, रामगोपाल टिप्पो, नितिन सुपारी, विनय रतन, दिनेश पहलवान पहुंच गए। इन्होंने चौकी इंचार्ज से बात की। पीएसी बुलाने पर नाराजगी जताई। इंस्पेक्टर देहलीगेट से बात की गईं। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी का किराने की दुकान खोलने का आदेश पुलिस को दिखाया, तब जाकर बाजार खुला। विशाल भगत ने कहा कि पुलिस की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। सुबह सात से 11 तक बाजार खोलने के आदेश हैं। बाजार के खोलने से ईद की खरीदारी सुगम होगी। देहलीगेट इंस्पेक्टर आशीष कुमार सिंह ने बताया कि किराने की दुकानें खोलने को लेकर व्यापारी इकट्ठे हुए थे। सुबह सात से 11 बजे के दुकान खोलने के आदेश हैं। इसी आधार पर किराने की दुकानें खुलवाई जाएंगी। महावीरगंज में पीएसी पहले से ही तैनात है।

chat bot
आपका साथी