जैन मंदिर निर्माण के विरोध में मारपीट

हरदुआगंज कस्बा के मुख्य बाजार में शनिवार सुबह जैन निर्माण के विरोध में जैन समुदाय के ही दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 12:43 AM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 12:43 AM (IST)
जैन मंदिर निर्माण के विरोध में मारपीट
जैन मंदिर निर्माण के विरोध में मारपीट

अलीगढ़ : हरदुआगंज कस्बा के मुख्य बाजार में शनिवार सुबह जैन निर्माण के विरोध में जैन समुदाय के ही दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने बंदूक सहित आधा दर्जन लोगों को हिरासत लेते हुए मंदिर पर पुलिस तैनात कर दी। एक पक्ष के राहुल जैन केतवाले का दावा है कि ग्वालियर से आए उनके पूर्वजों ने मंदिर निर्माण कराकर पारसनाथ भगवान की प्रतिमा स्थापित की थी। दूसरे पक्ष ने मंदिर जीर्णोद्धार के साथ मंदिर का नाम बदलकर चंद्रप्रभु जैन मंदिर नाम रख दिया। जिसपर विवाद खड़ा होने पर बीते साल मंदिर निर्माण पर रोक लग गई थी। शनिवार सुबह पहुंचे एक पक्ष के लोगों ने निर्माण कार्य शुरू कराने पर केतवाला परिवार भी वहां जा पहुंचा और जमकर मारपीट हुई। थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि विवाद की सूचना पर एसडीएम कोल अनीता यादव, सीओ प्रशांत सिंह ने दोनों पक्षों को बैठाकर वार्ता की जहां दोनों पक्षों की रजामंदी से वर्षों पुराने विवाद का निस्तारण करा दिया गया।

chat bot
आपका साथी