हाथरस में धान बेचने वाले किसानों को भुगतान में नहीं होगी दिक्कत, जानिए कैसे

हाथरस जागरण संवाददाता। आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग जवाहर भवन लखनऊ के आदेश पर खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में न्यूनतम मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत धान खरीद में कृषकों के भुगतान में आ रही समस्याओं के निस्तारण अब जल्द होगा।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 12:33 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 12:49 PM (IST)
हाथरस में धान बेचने वाले किसानों को भुगतान में नहीं होगी दिक्कत, जानिए कैसे
लीड बैंक मैनेजर, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता तथा जिला प्रबंधक, पीसीएफ की बैठक हुई।

हाथरस, जागरण संवाददाता। आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग जवाहर भवन, लखनऊ के आदेश पर खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में न्यूनतम मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत धान खरीद में कृषकों के भुगतान में आ रही समस्याओं के निस्तारण अब जल्द होगा।

अब तक 276 किसानों से हुई धान की खरीद

इस संबंध में लीड बैंक मैनेजर, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता तथा जिला प्रबंधक, पीसीएफ के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार ने अवगत कराया कि खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में न्यूनतम मूल्य समर्थन योजना के तहत जनपद में अब तक 276 किसानों से 1909.13 मी टन धान की खरीद की जा चुकी है जिसमें क्रय संस्था खाद्य विभाग द्वारा 125 किसानों से 904.80 मी टन, क्रय संस्था पीसीएफ द्वारा 139 किसानों से 954.89 मीटन, क्रय संस्था मण्डी परिषद द्वारा 05 किसानों से 13.64 मीटन तथा क्रय संस्था भारतीय खाद्य निगम द्वारा 07 किसानों से 35.80 मी टन धान की खरीद की गयी है।

66 किसानों के खाते में हुआ भुगतान

क्रय संस्था खाद्य विभाग द्वारा 125 किसानों के सापेक्ष 66 किसानों के खाते में पीएफएमएस के माध्यम से भुगतान किया जा चुका है। पीएफएमएस पोर्टल पर 04 किसानों के खाते लंबित व 23 किसानों के खाते अमान्य प्रदर्शित हो रहे हैं। इसी प्रकार क्रय संस्था पीसीएफ द्वारा 139 किसानों के सापेक्ष 81 किसानों के खाते में पीएफएमएस के माध्यम से भुगतान किया जा चुका है। पीएफएमएस पोर्टल पर 22 किसानों के खाते अमान्य प्रदर्शित हो रहे है। पीएफएमएस पोर्टल पर किसानों का खाता लंबित अथवा अमान्य होने की दशा में किसानों को सम्बन्धित बैंक में जाकर अपना आधार लिंक कराना होगा तथा यह सुनिश्चित करना पडे़गा कि बैंक द्वारा NPCI mapper को अपडेट कर दिया जाये। अमान्य होने के उपरान्त 07 दिन बाद स्वतः तथा लबिंत होने के उपरान्त 10 दिन बाद स्वतः सत्यापन के लिए PFMS को प्रेषित कर दिया जायेगा।

बैंक शाखा द्वारा असहयोग की सूचना तत्‍काल दें

खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में धान खरीद में कृषकों के भुगतान में पीएफएमएस पोर्टल पर कृषक का खाता लंबित अथवा अमान्य से सम्बन्धित हो रही समस्याओं के निस्तारण हेतु लीड बैंक मैनेजर द्वारा अवगत कराया गया कि आज ही जनपद के समस्त बैंक शाखाओं को उक्त समस्या से अवगत करा दिया जायेगा एवं उसके निस्तारण हेतु उन्हें निर्देशित कर दिया जायेगा। साथ ही उनके द्वारा यह भी अपेक्षा की गयी कि किसी बैंक शाखा द्वारा असहयोग करने की दशा में उन्हें तत्काल अवगत कराया जाये जिससे कि ससमय उसका निस्तारण कराया जा सके। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहाकारिता, हाथरस द्वारा जिला प्रबन्धक, पीसीएफ को संस्था के धान क्रय केन्द्र प्रभारियों को भी उक्त समस्या से अवगत कराते हुये उसके निस्तारण हेतु प्रयास करने के लिये निर्देशित किया गया।

chat bot
आपका साथी