अलीगढ़़ में क्रय केंद्र पर फैली अव्‍यवस्‍था से किसान आहत, बिना गेहूं बेचे घर लौटने को मजबूर Aligarh news

लोधा में नेहारा क्षेत्रीय सहकारी क्रय क्रेंद्र पर बारदाना तो आये दिन खत्म हो ही जाता है इसके अलावा क्रय केंद्र पर किसानों का अनाज लेने के वजाय उन्हें टरका दिया जाता है। टोकन देने के बावजूद भी किसानों से गेेेेहूं नहीं लिया जा रहा है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 04:31 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 04:31 PM (IST)
अलीगढ़़ में क्रय केंद्र पर फैली अव्‍यवस्‍था से किसान आहत, बिना गेहूं बेचे घर लौटने को मजबूर Aligarh news
लोधा में नेहारा क्षेत्रीय सहकारी क्रय क्रेंद्र पर फैली अव्‍यवस्‍था के चलते किसान परेशान।

अलीगढ़, जेएनएन । लोधा में नेहारा क्षेत्रीय सहकारी क्रय क्रेंद्र पर बारदाना तो आये दिन खत्म हो ही जाता है इसके अलावा क्रय केंद्र पर किसानों का अनाज लेने के वजाय उन्हें टरका दिया जाता है। टोकन देने के बावजूद भी किसानों से गेेेेहूं नहीं लिया जा रहा है। गांव करीलिया के किसान अमित ने बताया कि 16 जून को रजिस्ट्रेशन कराने के बाद 18 मई को टोकन ले लिया 1 जून को तारीख तय होने के बाद भी वापस कर दिया।

इनका कहना है

गांव भरतपुर के किसान गजेंद्र पाल ने बताया कि 25 को टोकन लेने के बाद भी गेंहू नहीं लिया गया।

गांव भरतपुर के किसान सज्जन पाल के साथ भी अन्य किसानों की तरह टोकन देने के बाद भी गेंहू नहीं लिया गया।

किसानों का आरोप

किसानों का आरोप है कि जिन किसानों को टोकन मिल गये हैं उनसे गेंहूं नहीं लिया गया, जबकि जान पहचान वालों का नंबर बिना टोकन के ही ले लिया जाता है।

सचिव आये दवाब में

क्रय केंद्र के सचिव प्रमोद कुमार ने बताया कि एक माननीय के दबाव के चलते एक किसान का गेंहू लेना पड़ा था।

एक पीड़ित किसान ने क्रय केंद्र की लेवर पर आरोप लगाया कि लेबर वाले मजदूर को रुपये दे दो तो गेहूं उतरवा लेते हैं।

chat bot
आपका साथी