अलीगढ़ में खेत में पानी लगाने गए किसान की गोली मारकर हत्या

टप्पल के गांव रायपुर घरबरा की घटना घटनास्थल के पास मिले दो कारतूस।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 10:11 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 10:11 PM (IST)
अलीगढ़ में खेत में पानी लगाने गए किसान की गोली मारकर हत्या
अलीगढ़ में खेत में पानी लगाने गए किसान की गोली मारकर हत्या

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : टप्पल थाना क्षेत्र के गांव रायपुर घरबरा स्थित खेत में पानी लगाने गए एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। किसान का शव खेत में पड़ा मिला। पुलिस के मुताबिक, गोली सिर में मारी गई है। किसी धारदार हथियार से प्रहार भी किए गए हैं। शव के पास ही दो कारतूस भी मिले हैं। स्वजन ने रंजिश की बात बताई है। लेकिन, तहरीर में किसी को नामजद नहीं किया है। पुलिस ने अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

टप्पल क्षेत्र के ग्राम सारोल निवासी 57 वर्षीय लोकेंद्र ऊर्फ लोका किसान थे। स्वजन के मुताबिक, रविवार शाम करीब चार बजे लोकेंद्र रायपुर घरबरा स्थित अपने खेत में पानी लगाने की कहकर निकले थे। लेकिन, सुबह तक घर नहीं पहुंचे तो तलाश की गई। इसी बीच सोमवार दोपहर करीब एक बजे पड़ोस के खेत मालिक ने लोकेंद्र का शव ट्यूबवेल के पास पड़ा देखा। सीओ खैर इंदू सिद्धार्थ व इंस्पेक्टर टप्पल देवेंद्र कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस को घटनास्थल पर दो कारतूस व लोकेंद्र का की-पैड मोबाइल मिला है। हालांकि सोमवार को शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था। इंस्पेक्टर ने बताया कि लोकेंद्र के बेटे विष्णु की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसमें रंजिश का आरोप है। लेकिन, कोई नामजद नहीं है। जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रंजिश के बारे में भी पता किया जा रहा है। थाने पहुंचे लोग घटना के बाद गांव सारौल के लोग टप्पल थाने पहुंच गए। यहां सीओ ने लोगों से बातचीत कीं और जल्द आरोपितों को पकड़ने का भरोसा दिलाया। स्वजन के मुताबिक, लोकेंद्र पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था। परिवार में दो बेटे व चार बेटी हैं। हालांकि पुलिस की जांच में अभी तक कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई हैं।

chat bot
आपका साथी