किसान आंदोलन : धरना दे रहे किसान बोले, अपनी मांगों को मनवाकर ही मानेंगे Aligarh News

गला जुझार में सोमवार को 26 वे दिन भी अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति अलीगढ़ के बैनर तले किसान आंदोलन के समर्थन में अलीगढ़ गौंडा रोड पीजरी पैंठ पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहे। मारी मांगे नहीं मानेगी सरकार हम धरने पर बैठे रहेंगे।

By Sandeep kumar SaxenaEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 05:50 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 05:50 PM (IST)
किसान आंदोलन :  धरना दे रहे किसान बोले, अपनी मांगों को मनवाकर ही मानेंगे  Aligarh News
मारी मांगे नहीं मानेगी सरकार हम धरने पर बैठे रहेंगे।

अलीगढ़, जेएनएन। नगला जुझार में सोमवार को 26 वे दिन भी अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति अलीगढ़ के बैनर तले किसान आंदोलन के समर्थन में अलीगढ़ गौंडा रोड पीजरी पैंठ पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहे।

ट्रैक्‍टर से यात्रा आज

किसान मुकेश चौधरी जिला उपाध्यक्ष किसान यूनियन अलीगढ ने कहा जब तक हमारी मांगे सरकार नहीं मानेगी, हम धरने पर बैठे रहेंगे। जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने बताया कि कल 19 फरवरी दिन मंगलवार को सुबह 7 बजे से किसान यात्रा ट्रैक्टर द्वारा की जाएगी। यात्रा गौंडा कस्बा से गोरई से बेसबा, इगलास,  हस्तपुर पीपली चौराहा होते हुए कस्बा गौंडा जाएगी, जहां समाापन किया जाएगा। क्षेत्र के सभी किसानों सुबह 7 बजे अपने ट्रैक्टर लेकर गौंडा पहुंचे। सरकार कहती है कि किसान कानून वापसी की जिद छोड़ दें और हम भी सरकार को बता देना चाहते हैं कि जब तक सरकार किसानों की बात को नहीं मानेगी तब तक हम अपनी मांगे मांगते रहेंगे और धरने पर डटे रहेंगे। धरना स्थल पर ठाकुर गोपाल सिंह,चौधरी नत्थी सिंह,राजेंद्र कुमार शर्मा,राकेश सूर्यवंशी,जगबीर सिंह सूर्यवंशी, प्रमोद शर्मा,लोकेश तिवारी,अजय भारद्वाज,राम चरण सिंह,गुलबीर सिंह पहलवान,सुग्रीव,सागर,अन्नू, योगेश जैन,सुनील, पवन, सुमन, अर्जुन सिंह,विकास,शिव कुमार, संजय,पप्पू ,अंश मंडला आदि किसान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी