अलीगढ़ में कलक्ट्रेट पर जुटे किसान नेता, उठाए मुद्दे

पीएम व सीएम के नाम एडीएम को दिया ज्ञापन 19 दिसंबर को लखनऊ में आंदोलन की चेतावनी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:30 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:30 PM (IST)
अलीगढ़ में कलक्ट्रेट पर जुटे किसान नेता, उठाए मुद्दे
अलीगढ़ में कलक्ट्रेट पर जुटे किसान नेता, उठाए मुद्दे

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : मांगें पूरी न होने पर रविवार को कलक्ट्रेट पर जुटे भाकियू (भानु गुट) के पदाधिकारियों ने विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एडीएम वित्त व राजस्व विधान जायसवाल को सौंपा। किसान नेताओं ने कहा कि आश्वासन के बाद भी सरकार ने मांगें पूरी नहीं की हैं। इसे लेकर 19 दिसंबर को लखनऊ में आंदोलन की चेतावनी दी है।

प्रदेश महासचिव डा. शैलेंद्र पाल सिंह ने बताया कि तीन अक्टूबर को इमलिया (फिरोजाबाद) स्थित प्रदेश कार्यालय पर महापंचायत आयोजित हुई थी, जिसमें उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने किसानों की समस्याएं सुनकर निराकरण का आश्वासन दिया था। इसमें प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री के नाम 10 सूत्रीय ज्ञापन दिया था। इसके दो महीने बाद भी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो तीन दिसंबर को प्रत्येक जिले में मुख्यालय व तहसीलों पर ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। संगठन ने किसान आयोग का गठन, कर्ज माफी समेत अन्य मांगें की हैं। उन्होंने बताया कि इगलास क्षेत्र में गंग नहर कटने से किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने के साथ सिचाई विभाग के अफसरों पर कार्रवाई की मांग भी की गई है। साथा चीनी मिल के संबंध में डीएम से मुलाकात हुई। डीएम ने 20 दिसंबर तक मिल शुरू कराने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय महासचिव रनवीर सिंह राना, डा. प्रवीन कुमार सिंह, विजेंद्र सिंह, कृष्णा ठाकुर, सतेंद्र कुमार, अमीना बेगम, दीपक ठाकुर, गोविल सिंह, विपिन कुमार, संजय सिंह, सूरज सिंह, दिनेश चंद्र शर्मा, भगवान दास, वेद प्रकाश शर्मा आदि थे। किसानों ने चेतावनी दी कि चीनी मिल को 20 दिसंबर तक चालू नहीं किया गया तो फिर कलक्ट्रेट पर धरना दिया जा सकता है, क्योंकि मिल के न चलने से किसानों को बहुत परेशानी होती है। पिछले साल किसानों को गन्ना औने-पौने दामों में बेचना पड़ा था। दूसरे मिल ले जाने पर खर्चा भी बहुत हो गया था।

chat bot
आपका साथी