महिला के शव से जेवर-पर्स गायब देख भड़के परिजन

महिला के शव से सामान गायब होने पर परिजनों का गुस्सा भड़क गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Apr 2018 11:00 AM (IST) Updated:Thu, 26 Apr 2018 11:00 AM (IST)
महिला के शव से जेवर-पर्स  गायब देख भड़के परिजन
महिला के शव से जेवर-पर्स गायब देख भड़के परिजन

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : पोस्टमार्टम हाउस पर रखे महिला के शव से गहने व पर्स गायब देख हरियाणा से आए परिजन भड़क गए। आरोप लगाए कि गहने और पर्स कर्मचारियों से निकाले हैं।

इस आरोप को लेकर हंगामा भी हुआ। शिकायत लेकर परिजन अधिकारियों के पास दौड़े, मगर सुनवाई नहीं हुई।

पलवल (हरियाणा) के गांव सल्लागढ़ निवासी सुरेंद्र सिंह वहीं बिजली विभाग में हैं। उनकी पत्‍‌नी सुनीता देवी (45) मंगलवार को वे बेटे विक्रम सिंह के बीए में दाखिले के लिए जेवर जा रही थीं। मां-बेटा बाइक पर थे। टप्पल के गांव पीपली के पास ट्रक दोनों को टक्कर मार गया था। महिला की मौत हो गई, बेटा घायल हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। पति सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कपड़े सील कर शव रखवाया गया था। बुधवार सुबह जब पोस्टमार्टम पहुंचे तो कपड़ा नहीं था, पत्‍‌नी के दोनों कुंडल, अंगूठी गायब मिले। पर्स भी नहीं था, जिसमें पांच हजार रुपये थे। विरोध किया तो किसी ने एक कुंडल शव के पास फेंक दिया। भतीजे थान सिंह का कहना था कि शिकायत लेकर डीएम, चिकित्साधिकारी के पास गए, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। तब ये आशंका जताते हुए सीएमओ को लिखित में दिया कि शव उतारते समय कपड़ा फट गया होगा, ऐसा कुछ नहीं हुआ। अगर कार्रवाई को लेकर उलझे रहते तो पोस्टमार्टम में देरी होती। मृतका की बेटी की हालत बिगड़ रही थी, उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। शव लेकर परिजन पलवल रवाना हो गए। आखिरकार शाम के वक्त महिला के शव की अंत्येष्टि करा दी।

chat bot
आपका साथी