अलीगढ़ में नकली देशी शराब बरामद, दो सेल्समैन दबोचे

अलीगढ़ जासं एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 01:16 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 01:16 AM (IST)
अलीगढ़ में नकली देशी शराब बरामद, दो सेल्समैन दबोचे
अलीगढ़ में नकली देशी शराब बरामद, दो सेल्समैन दबोचे

अलीगढ़, जासं: एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कस्बा के मालीपुरा स्थित ठेका देशी शराब की दुकान पर छापा मारकर 20 क्वाटर नकली शराब बरामद की है तथा 61 रैपर व खाली 133 पउआ, 33 ढक्कन, चार खाली गत्ता पेटी भी मौके से बरामद की है। दो सेल्समैन को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया। सेल्समैनों ने पुलिस के सामने कबूल किया कि वे नकली देशी शराब तैयार कर बेचते थे। 20 से 30 रुपये प्रति शीशी मुनाफा होता था। पकड़े गए सेल्समैन में राहुल पुत्र भूपेन्द्र सिंह, संदीप पुत्र भूपेन्द्र सिंह निवासी मोहल्ला मालीपुरा हैं। मौका पाकर एक सेल्समैन पंकज निवासी थाना अतरौली फरार हो गया। सोमवार की देर रात को पुलिस ने कस्बा मालीपुरा से अवैध देशी शराब पकड़ी थी। निर्मित-अर्धनिर्मित देशी शराब बरामद की गई थी। दो तस्कर भी हत्थे चढ़े थे। उन्होंने कबूल किया था कि वे लाइसेंसी देसी शराब की दुकानों पर सप्लाई करते थे। उनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है।

कोतवाल प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि दो सेल्समैनों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ में पता लगा कि वे असली शराब की पेटी में नकली शराब मिक्स कर देते थे। तीन लोगों के खिलाफ धारा 420, आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। फरार युवक की तलाश में पुलिस जुटी है। उन्होंने कहा कि नकली शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी