Road Accident in Aligarh: दो मैक्‍स जीप में आमने-सामने की टक्‍कर, एटा से बुलंदशहर जा रहे 14 लोग घायल

मडराक (अलीगढ़) थाना क्षेत्र के मथुरा हाईवे स्थित गांव नगला चौहट्टा के पास गुरुवार देर रात दो मैक्स गाड़ी में आमने-सामने की भिडंत हो गई। हादसे में एटा से बेटी की शादी करने बुलंदशहर जा रहे 14 लोग घायल हो गए।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 01:42 AM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 05:51 AM (IST)
Road Accident in Aligarh: दो मैक्‍स जीप में आमने-सामने की टक्‍कर, एटा से बुलंदशहर जा रहे 14 लोग घायल
मडराक इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार ने बताया कि हादसे में14 लोग घायल हो गए।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। मडराक (अलीगढ़): थाना क्षेत्र के मथुरा हाईवे स्थित गांव नगला चौहट्टा के पास गुरुवार देर रात दो मैक्स गाड़ी में आमने-सामने की भिडंत हो गई। हादसे में एटा से बेटी की शादी करने बुलंदशहर जा रहे 14 लोग घायल हो गए। जिनमें से पांच को गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया गया है।मडराक इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार ने बताया कि हादसे में 14 लोग घायल हो गए हैं। जिनमें से पांच को नाजुक हालात में जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

ऐसे हुआ हादसा

कोतवाली एटा के नगला तारा निवासी सरिता उर्फ कल्पना के पिता मलिखन सिंह व मां का कई साल पहले निधन हो चुका है। स्वजन ने उसकी शादी बुलंदशहर निवासी नितिन के साथ तय कर दी थी। बुलंदशहर के डीएम रोड स्थित एक मैरिज हाेम में गुरुवार को सरिता की शादी थी। इसके लिए सभी घराती व रिश्तेदार एक मैक्स गाड़ी में सवार होकर शादी में शामिल होने जा रहे थे। दुल्हन सरिता एक कार से पहले ही आगे जा चुकी थी। मैक्स गाड़ी पीछे चल रही थी। जैसे ही गांव नगला चौहट्टा मथुरा हाईवे कट पर पहुंची, तभी सामने से आ रही दूसरी मैक्स गाड़ी से आमने-सामने से जोरदार भिडंत हो गई। इसके बाद घरातियों की चीख-पुकार शुरू हो गई। राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया।

ये हुए घायल

मडराक इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार ने बताया कि हादसे में मैनपुरी कोतवाली के सभामई निवासी प्रदीप कुमार राजपूत, कांती देवी पत्नी जयराम सिंह व शिवम, भोगांव के उसैनपुर निवासी प्रवीन कुमार, दारापुर निवासी सुमन देवी पत्नी रामबख्श, एटा के नगला तारा निवासी शिव कुमार, मुन्नी देवी पत्नी प्रवीन कुमार, रचना पुत्री पेशकार, नेत्रवती व उनके पति बादशाह, फूलन देवी मैक्स चालक मैनपुरी के अलीखेड़ा निवासी सुरेश कुमार आदि समेत 14 लोग घायल हो गए। जिनमें से पांच को नाजुक हालात में जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी