रोमांचक मुकाबले में हावी रहा अनुभव, पूर्व ओलंपियन व एएमयू हाकी टीम ने खेला सद्भावना मैच Aligarh news

खेल महोत्सव के तहत बुधवार को एएमयू के एस्ट्रो टर्फ मैदान पर हाकी सद्भावना मुकाबला कराया गया। करीब एक दर्जन हाकी के पूर्व ओलंपियन के साथ भारतीय हाकी टीम के प्रशिक्षक एमके कौशिक ने खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण भी दिया।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 03:30 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 03:30 PM (IST)
रोमांचक मुकाबले में हावी रहा अनुभव, पूर्व ओलंपियन व एएमयू हाकी टीम ने खेला सद्भावना मैच Aligarh news
एएमयू के एस्ट्रो टर्फ हॉकी ग्राउंड पर सद्भावना हॉकी मुकाबला खेलते पूर्व ओलंपियन व एएमयू टीमें।

अलीगढ़, जेएनएन : खेल महोत्सव के तहत बुधवार को एएमयू के एस्ट्रो टर्फ मैदान पर हाकी सद्भावना मुकाबला कराया गया। करीब एक दर्जन हाकी के पूर्व ओलंपियन के साथ भारतीय हाकी टीम के प्रशिक्षक एमके कौशिक ने खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण भी दिया।

जबर्दस्‍त रहा मुकाबला

सद्भावना मुकाबले में एएमयू एकादश टीम ने पहला गोल पूर्व ओलंपियन के खिलाफ दागा। एएमयू टीम ने दो गोल विपक्षी टीम ने किए। जवाबी कार्रवाई करते हुए पूर्व ओलंपियन अशोक ध्यानचंद, जफर इकबाल, सरदार हरिपाल सिंह व अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाडिय़ों से सजी पूर्व ओलंपियंस की टीम ने दो गोल दागकर अपने अनुभव का लोहा मनवाया। मैच बराबरी पर छूटा। ओलंपियन टीम को प्रो. मो. शहाबुद्दीन अहमद ट्राफी व एएमयू टीम को डा. अजय सिंह ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। एएमयू कुलपति प्रो. तारिक मंसूर, डीएम चंद्रभूषण सिंह, रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद, सीडीओ अनुनय झा, एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणि व खेल महोत्सव संयोजक कौशल कुमार आदि ने गुब्बारे उड़ाकर व ट्राफी का अनावरण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। संचालन यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के सह संयुक्त सचिव मजहर उल कमर ने किया। इस दौरान यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव शमशाद निसार आजमी, यूपी बाडीबिल्डिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डा. प्रशांत शर्मा, एएमयू गेम्स कमेेटी के डिप्टी स्पोट्र्स डायरेक्टर प्रो. अनीसुर्रहमान, जिला कुश्ती एसोसिएशन सचिव भगत सिंह बाबा, कबड्डी एसोसिएशन सचिव मोहम्मद अली, राकेश चौधरी, मिर्जा वसीम बेग आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी