लाकडाउन की सुगबुगाहट के बीच लौटने लगे प्रवासी, रेलवे स्‍टेशन व बस स्‍टैंड पर उमड़ी भीड़ Aligarh news

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच उन प्रवासियों के सामने फिर से संकट आ गया है जो अपना शहर छोड़कर दूसरे राज्यों में रह रहे हैं। एक साल बाद लाकडाउन की सुगबुगाहट के बीच ऐसे प्रवासियों का लौटना फिर से शुरू हो गया है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 11:22 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 11:38 AM (IST)
लाकडाउन की सुगबुगाहट के बीच लौटने लगे प्रवासी, रेलवे स्‍टेशन व बस स्‍टैंड पर उमड़ी भीड़ Aligarh news
सोमवार रात से ही बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर प्रवासियों की भीड़ देखने को मिली।

अलीगढ़, जेएनएन। कोरोना के बढ़ते कहर के बीच उन प्रवासियों के सामने फिर से संकट आ गया है, जो अपना शहर छोड़कर दूसरे राज्यों में रह रहे हैं। एक साल बाद लाकडाउन की सुगबुगाहट के बीच ऐसे प्रवासियों का लौटना फिर से शुरू हो गया है। सोमवार रात से ही बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर प्रवासियों की भीड़ देखने को मिली। हालांकि इसे लेकर रेलवे व रोडवेज प्रशासन भी सतर्क हो गया है। बिना जांच के किसी को शहर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। 

कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों को डराया

पिछले साल मार्च में लाकडाउन लगने के चलते भारी संख्या में लोग अपने घरों को लौटे थे। लेकिन, जैसे-जैसे हालात सुधरे। लोग फिर से अपने कामकाज को देखते हुए अन् राज्यों व शहरों में चले गए। लेकिन, अब फिर से कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दी है। ऐसे में दिल्ली, हरियाणा में रह रहे अलीगढ़ के लोगों का लौटना शुरू हो गया है। सोमवार को जैसे ही दिल्ली में लाकडाउन की घोषणा हुई, लोगों की भीड़ अलीगढ़ आने के लिए बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ी। इसे संभालने के लिए जिला प्रशासन ने टीमें सक्रिय कर हैं। रेलवे स्टेशन पर रैंडम चेकिंग करवाई जा रही है। वहीं बस स्टैंड पर कोरोना जांच के बाद ही यात्रियों को शहर में प्रवेश दिया जा रहा है। सीएमआइ संजय शुक्ला ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। जो यात्री अलीगढ़ में आ रहे हैं, उनकी रैंडम कोरोना की जांच करवाई जा रही है। जो पाजिटिव मरीज निकलते हैं, उन्हें प्रशासन की टीम की मदद से क्वारंटाइन सेंटर में भिजवाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी