हाथरस में आबकारी विभाग सक्रिय दीपावली पर रुकेगी अवैध बिक्री, ये है रणनीति

छापेमारी के दौरान ग्राम गढ़ उमराव में पुष्पा देवी पत्नी स्व. आनंदी बाबा को 103 पौवे कुल मात्रा 20.6 अवैध नकली देशी शराब ब्रांड नगीना व गुड इवनिंग के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि उसका बेटा निवासी ग्राम गढ़ उमराव थाना सादाबाद भागने में सफल रहा।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 01:15 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 01:15 PM (IST)
हाथरस में आबकारी विभाग सक्रिय दीपावली पर रुकेगी अवैध बिक्री, ये है रणनीति
अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर आकस्मिक दविश व छापेमारी की कार्यवाही की गई।

हाथरस, जागरण संवाददाता।  आबकारी विभाग अवैध शराब की बिक्री पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चला रहा है। रोजाना टीमें निकल रही हैं। डीएम,एसपी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी हाथरस सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जनपद हाथरस में थाना सादाबाद अंतर्गत ग्राम नागला दुर्जिया, जारऊ, कंचन नागला व गढ़उमराव में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर आकस्मिक दविश व छापेमारी की कार्यवाही की गई।

ऐसे पकड़ी अवैध बिक्री

छापेमारी के दौरान ग्राम गढ़ उमराव में पुष्पा देवी पत्नी स्व. आनंदी बाबा को 103 पौवे कुल मात्रा 20.6 अवैध नकली देशी शराब ब्रांड नगीना व गुड इवनिंग के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका बेटा सूखा सिंह पुत्र स्व. आनंदी बाबा निवासी ग्राम गढ़ उमराव थाना सादाबाद भागने में सफल रहा। बरामद मदिरा के पौवों पर लगे लेवल,रैपर व क्यूआर की जांच करने विभागीय एप से क्यू आर कोड स्कैन करने पर सभी पौवे नकली पाये गए। गिरफ्तार महिला अभियुक्त पुष्पा देवी व उसके बेटे सूखा सिंह फरार अभियुक्त के खिलाफ आबकारी व सुसंगत धाराओं के तहत कोतवाली सादाबाद में अभियोग पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार महिला अभियुक्त को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण के मुख्य व फरार अभियुक्त सूखा सिंह की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है एवंअवैध मदिरा के मूल स्रोत के संबंध में जानकारी का प्रयास किया जा रहा है।

कार्यवाही के दौरान टीम में कृष्ण मुरारी सिंह,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र सादाबाद व उप निरीक्षक सलामुद्दीन खान मय टीम उपस्थित रहे। अवैध मदिरा के विरुद्ध यह अभियान अनवरत जारी रहेगा।

लगातार हो रही चेकिंग

जनपद हाथरस में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान आपरेशन प्रहार के अंतर्गत बीते शनिवार की रात जिला आबकारी अधिकारी हाथरस सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा जनपद हाथरस में थाना सादाबाद अंतर्गत मई ,कुरसंडा व जाटोई में अवैध शराब के संदिग्ध अड्डों पर आकस्मिक दविश व छापेमारी की कार्यवाही की गई। छापेमारी के दौरान उक्त गांवों में कही भी आबकारी अपराध से संबंधित किसी प्रकार के मादक पदार्थों की बरामदगी नहीं हुई। तत्पश्चात टीम द्वारा मदिरा दुकानों की आकस्मिक चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान मदिरा दुकाने नियमानुसार संचालित होती हुई पाई गई। टीम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 सादाबाद मय टीम उपस्थित रहे। अवैध मदिरा के विरुद्ध यह अभियान अनवरत जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी