धनीपुर मंडी में रखी गईं ईवीएम, सात प्रत्याशियों की किस्मत हो गई कैद Aligarh News

चुनाव के बाद सभी ईवीएम धनीपुर मंडी पहुंच गईं। देर रात ईवीएम जमा करने के लिए मारामारी रही। मंगलवार को स्क्रूटनी के बाद इन्हें स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। यहां कड़ा पहरा रहेगा।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 09:54 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 03:23 PM (IST)
धनीपुर मंडी में रखी गईं ईवीएम, सात प्रत्याशियों की किस्मत हो गई कैद Aligarh News
धनीपुर मंडी में रखी गईं ईवीएम, सात प्रत्याशियों की किस्मत हो गई कैद Aligarh News

अलीगढ़ (जेएनएन)। चुनाव के बाद सभी ईवीएम धनीपुर मंडी पहुंच गईं। देर रात ईवीएम जमा करने के लिए मारामारी रही। मंगलवार को स्क्रूटनी के बाद इन्हें स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। यहां कड़ा पहरा रहेगा।

देर रात तक जमा हुईं ईवीएम

इगलास विधानसभा में 458 बूथ हैं। हर बूथ पर एक ईवीएम का प्रयोग होता है। सोमवार को शाम छह बजे मतदान खत्म हो गया। इसके बाद ही सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। मतदान के बाद कुछ देर बाद ही धनीपुर मंडी में ईवीएम आनी शुरू हो गईं। शहर के नजदीक वाली पोलिंग पार्टियां पहले मंडी में आ गईं। यहां पर पहले से तैनात कर्मियों ने इन्हें जमा करना शुरू किया। देर रात तक सभी जमा हो पाई है। तब तक अधिकारी भी जुटे रहे।

प्रत्याशियों का भविष्य हुआ कैद

पार्टी, प्रत्याशी, चुनाव चिन्ह

बसपा, अभय कुमार, हाथी

कांग्रेस, उमेश कुमार, हाथ

भाजपा, राजकुमार सहयोगी, कमल

स्वतंत्र जनता राज पार्टी, पुष्पेंद्र सिंह, झूला

लोकदल, मुकेश कुमार, टै्रक्टर चलता किसान

भाईचारा पार्टी, विकास कुमार, स्टेथोस्कोप

शोषित पार्टी, हरीश कुमार, कांच का गिलास

तत्काल शुरू कराया मतदान

डीएम चंद्रभूषण सिंह का कहना है कि जहां से भी बहिष्कार की जानकारी हुई थी, तत्काल टीमों को भेजकर मतदान शुरू कराया गया। अच्छी बात यह है कि पूरी विधानसभा में शांतिपूर्ण मतदान रहा। मतदान को लेकर लोगों में रुचि कम थी। इसी कारण फीसद कम रहा।

chat bot
आपका साथी