खुद पर नियंत्रण और धैर्य से सब संभव

जिनका ²ष्टिकोण ब्रह्मांडीय हो जाता है उनका मार्ग स्वत प्रशस्त हो जाता है। खुद पर नियंत्रण और धैर्य से सब संभव है। विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर अपनी दैनिकचर्या बनाएं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 08:30 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 08:30 PM (IST)
खुद पर नियंत्रण और धैर्य से सब संभव
खुद पर नियंत्रण और धैर्य से सब संभव

अलीगढ़ : जिनका ²ष्टिकोण ब्रह्मांडीय हो जाता है, उनका मार्ग स्वत: प्रशस्त हो जाता है। खुद पर नियंत्रण और धैर्य से सब संभव है। विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर अपनी दैनिकचर्या बनाएं। यह बातें मंगलायतन विश्वविद्यालय में पूर्व कमिश्नर आइएएस अजय दीप सिंह ने कहीं। मंविवि में सोमवार को नए सत्र के विद्यार्थियों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ।कार्यक्रम में नव प्रवेशित विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखे। उनके साथ परिजन भी मौजूद थे। छात्रों को विवि की स्थापना से लेकर अब तक का सफर बताया गया। कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा ने कहा कि विश्वविद्यालय एक दैवीय स्थान होता है। जहां व्यक्तिव और चरित्र का निर्माण होता है। प्रो. नरेंद्र सिंह ने कहा कि माता पिता और गुरु का स्थान देव तुल्य है। कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने विवि के तौर तरीके की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। संचालन प्रो. दिनेश पांडेय ने किया। प्रो. उल्लास गुरूदास ने आभार व्यक्त किया। द्वितीय सत्र में प्रो. जयंती लाल जैन ने कहा कि सारी ऊर्जा अपने विकास में लगाएं। प्रो. शिवाजी सरकार ने कहा कि विवि में आकर विद्यार्थी नया अनुभव लेते हैं। प्रो. वेंकट वीपीआरपी, प्रो. असगर अली अंसारी, प्रो. दिनेश पांडेय, डा. पूनम रानी, डा. अशोक उपाध्याय, डा. केपी सिंह, डा. सैयद दानिश यासीन नकवी, प्रो. राजीव शर्मा, प्रो. राकेश कुमार शर्मा, डा. हैदर अली ने अपने पाठ्यक्रम व विभागीय कार्यप्रणाली की जानकारी दी। जाइंट रजिस्ट्रार डा. दिनेश शर्मा ने सभी वरिष्ठ शिक्षकों का परिचय कराया। साथ ही प्रवेशार्थियों को विवि की परीक्षा नीति से अवगत कराया। मनोज गुप्ता, डा. दीपक शर्मा, प्रो. सिद्धार्थ जैन, प्रो. सौरभ कुमार, लव मित्तल, प्रो. महेश कुमार, प्रशासनिक अधिकारी गोपाल सिंह राजपूत, प्रो. अंकु अग्रवाल, डा. शिव कुमार, उन्नी कृष्णन नायर, शिशुपाल सिंह, डा. रेखा रानी, डा. स्वाति अग्रवाल ने जानकारी प्रदान की। आयोजन में देबाशीष चक्रवर्ती, विलास पालके, दीपा अग्रवाल, रोहित शाक्य, नरेश सिंह, विकास वर्मा, जितेंद्र शर्मा, किशुक कुमार, रामवीर सिंह, विजया सिंह, नियति शर्मा, शिव कुमार, गिरीश, संदीप, अंबिका, अजय कुमार, राम अवतार आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी