प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण में हर वर्ग भागीदार बनने को आतुर Aligarh news

प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दान देने वालों में जमकर उत्साह है। मुस्लिम समाज के लोग भी सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। सभी अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनता देखना चाहते है।भाजपा महिला मोर्चा की मंडल मंत्री रुबी आसिफ खान भी अभियान में जुटीं हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 05:51 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 05:54 PM (IST)
प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण में हर वर्ग भागीदार बनने को आतुर Aligarh news
प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दान देने वालों में जमकर उत्साह है।

अलीगढ़, जेएनएन : प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दान देने वालों में जमकर उत्साह है। मुस्लिम समाज के लोग भी सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। सभी अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनता देखना चाहते है।भाजपा महिला मोर्चा की मंडल मंत्री रुबी आसिफ खान भी अभियान में जुटीं हैं। उनके सहयोग से मोहम्मद शाहरुख, अकील सिद्​दीकी और भूरा भारती ने 11-11 सौ रुपये दिए।

हर वर्ग का मिल रहा सहयोग

महानगर कार्यवाह रतन कुमार को कृष्ण मुरारी जौहरी, प्रमेंद्र जैन, सुधाकर कुलश्रेष्ठ, सुधांशू अग्रवाल व तरुण कुमार वर्मा शासकीय अधिवक्ताओं ने 11,000-11,000 रुपए दिए। स्टेशन मास्टर, टीसी, मालबाबू, कुली, मोची और फुटपाथ पर सभी ने भगवान राम के मंदिर के लिए दान दिया। तरुण अग्रवाल भगवानजी ज्वेलर्स ने 1.11 लाख रुपये दिए। शहर विधायक संजीव राजा, कोल अनिल पाराशर और सुभाष लिटिल ने चेक प्राप्त किया। भाजपा नेता सुरेंद्र पुंढीर ने 2.15 लाख रुपये दिए। भोलेबाबा आरएमसी कंस्ट्रक्शन कंपनी वालों ने 31,000 का चेक कृष्णा गुप्ता , शेलेंद्र तिवारी को दिया। सेवानिवृत्त इं. देवी शरण वार्ष्णेय व राधारानी ने एक लाख रुपये दिए। शिशुपाल वार्ष्णेय और नित्य प्रकाश वार्ष्णेय ने 21-21 हजार रुपये दिए। जलाली परिवार के चेयरमैन चंद्र किशोर जलाली वाले ने परिवार सहित 1. 51 लाख रुपये दिए। मानव महाजन परिवार ने दो लाख रुपये दिए। वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक आनंद मोहन अग्रवाल के परिवार ने 51 हजार रुपये दिए। मनोज सीएल एवं शुभाशीष ने 21000 का सहयोग दिया। शिवाजी नगर के नगर संघचालक आनंद ने परिवार सहित 1.21 लाख रुपये दिए। विभाग प्रचारक जितेंद्र ने कहा कि सभी का समर्पण वंदनीय है। प्रचार प्रमुख भूपेंद्र शर्मा ने कहा कि सभी धर्म के लोग सहयोग कर रहे हैं यह अच्छी बात है। गणेश घूंघट एवं कुलदीप वार्ष्णेय साड़ी केंद्र ने परिवार सहित मंदिर के लिए 1.11 लाख रुपए दान दिए। परिवार के शेखर गुप्ता ने संघ के विभाग समन्वयक ललित, महानगर संघचालक अजय, डा. राजीव अग्रवाल का पुष्प अर्पित कर स्वागत किया। नरेश कुमार गुप्ता ने एक लाख रुपये दिए। ठा. गौरी शंकर ने 1.31 लाख का चेक विभाग संपर्क प्रमुख सूरज पाल राणा, ठा. श्यौराज सिंह, ठा. गोपाल सिंह व शल्य राज सिंह को चेक दिया।

chat bot
आपका साथी