बंद के आदेश के बाद भी लगी पैंठ, पुलिस की हिदायत रही बे बेअसर

अलीगढ़ इन दिनों पूरे देश में कोरोना महामारी पैर पसार रही है। वहीं इस दौर में मानव जीवन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 09:40 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 09:40 PM (IST)
बंद के आदेश के बाद भी लगी पैंठ,   
पुलिस की हिदायत रही बे बेअसर
बंद के आदेश के बाद भी लगी पैंठ, पुलिस की हिदायत रही बे बेअसर

अलीगढ़ : इन दिनों पूरे देश में कोरोना महामारी पैर पसार रही है। वहीं इस दौर में मानव जीवन के अस्तित्व पर मंडराते संकट के बीच जहां लोग घरों में कैद होने की तैयारी में हैं वहीं कस्बा हरदुआगंज में सोमवार सुबह थाने के सामने ही पैंठ बाजार सज गया है। दुकानदारों के साथ खरीदार बगैर मास्क भीड़ जुटाए दिखे। यहां पुलिस ने हिदायत का असर भी बेअसर दिखा।

जिला प्रशासन द्वारा सुबह छह बजे से 11 बजे व शाम पांच से आठ बजे तक बाजार खुलने के आदेश हैं। बावजूद इसके जिला हाथरस के नवीपुर खुर्द निवासी मुजम्मिल खां पुत्र मोहम्मद सद्दीक के नाम से हरदुआगंज के गिरीश शर्मा के खेत में पैंठ लगाने की कार्यालय उप-जिलाधिकारी कोल अलीगढ़ से सात नवंबर 2020 मिले अनुमति पत्र का हवाला देते हुए ठेकेदार ने सोमवार सुबह से ही दैनिक उपयोग के सामान व कपड़ों के स्टाल लगवाना शुरू कर दिया। यहां सामान बेचने अलीगढ़ से लेकर हाथरस तक के दुकानदार आए थे। वहीं पैंठ में बड़ी संख्या उमड़ी महिला पुरुषों की भीड़ के बीच बिना मास्क लगाए बैठे दुकानदार व खरीदारों भीड़ जुटी रही। इसके साथ ही गाइड लाइन के अनुसार 11 बजे बाजार बंद कराने के लिए पुलिस ने बाजार में मुनादी कराई। पैंठ लगाने वालों को भी हिदायत दी। बावजूद इसके पैंठ में भीड़ जुटी व बाजार में भी पूरे दिन दुकानें खुली रही है। वहीं मास्क न लगाने पर एक हजार रुपये का चालान काटने के आदेश के बाद भी पुलिस प्रशासन सुस्ती के चलते नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी