अलीगढ़ में बिल का भुगतान करने के बाद भी बिजली विभाग बता रहा बकाया

जागरण संवाददाता अलीगढ़ भुगतान करने के बाद भी बिल बकाया बताने पर गांव सुखरावली में किसानों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:04 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:04 PM (IST)
अलीगढ़ में बिल का भुगतान करने के बाद भी बिजली विभाग बता रहा बकाया
अलीगढ़ में बिल का भुगतान करने के बाद भी बिजली विभाग बता रहा बकाया

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : भुगतान करने के बाद भी बिल बकाया बताने पर गांव सुखरावली में किसानों ने बिजली विभाग का विरोध किया है। गांव में आयोजित पंचायत में किसान नेताओं ने 21 सितंबर को अफसरों का घेराव करने का निर्णय लिया है।

क्रांतिकारी किसान यूनियन के मंडल प्रभारी सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि 27 सितंबर के भारत बंद के लिए समर्थन जुटाने को किसान नेताओं की टीम गांव-गांव दौरा कर रही हैं। रविवार को उन्होंने सुखरावली और महुआखेड़ा का दौरा किया। सुखरावली में आयोजित पंचायत में लक्ष्मी नारायण, भगवती, बच्चू सिंह, सत्यप्रकाश आदि किसानों का कहना था कि उन्होंने बिजली का बिल जमा कर दिया है, इसके बाद भी विभाग बकाया बता रहा है। विभागीय अफसर बिल जमा न करने पर बिजली कनेक्शन काट रहे हैं। पिछले महीने विभाग के ही एक बाबू के खिलाफ लाखों रुपये के गबन के मामले में कार्रवाई हुई थी। उपभोक्ता से बिल लेकर उसने विभाग के खाते में जमा नहीं किया था। इसमें उपभोक्ताओं का क्या दोष, उन पर बिल बकाया बताया जा रहा है। विभागीय अफसर सुनवाई नहीं कर रहे हैं। मंडल प्रभारी ने बताया कि पंचायत में निर्णय लिया गया है कि 21 सितंबर को कमिश्नर, डीएम और विद्युत विभाग के अफसरों का घेराव किया जाएगा। इसके बाद भी अफसरों ने किसानों की बात नहीं सुनी तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। किसी भी हालत में किसानों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। चाहे इसके लिए जेल क्यों न जाना पड़े। वैसे भी किसान कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन छेड़े हुए हैं। उनकी बात नहीं सुनी जा रही ैहै। सरकार और अफसर मनमानी कर रहे हैं, जिसका चुनाव में जवाब दिया जाएगा। पंचायत में गजेंद्र चौधरी, पुष्पेंद्र चौधरी, गोकुल करन, विजय नंदन, रामप्रकाश, भगवान प्रसाद, वीरपाल, धमेंद्र, महेश चंद्र, प्रेमपाल, लोकेश कश्यप, रामनरेश, सुंदर सिंह, महीपाल, कालीचरन, मोहन सिंह, राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी