ई रिक्शा चालक को बेहोश कर टिर्री लूट ले गए बदमाश

जलाली-पनेठी रोड पर गुरुवार शाम 16 वर्षीय ई रिक्शा चालक को बदमाश बेहोश करके बदमाश ई रिक्शा लेकर फरार हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 01:09 AM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 01:09 AM (IST)
ई रिक्शा चालक को बेहोश  
कर टिर्री लूट ले गए बदमाश
ई रिक्शा चालक को बेहोश कर टिर्री लूट ले गए बदमाश

अलीगढ़ : जलाली-पनेठी रोड पर गुरुवार शाम 16 वर्षीय ई रिक्शा चालक को बदमाश बेहोश करके बदमाश ई रिक्शा लेकर फरार हो गए। भवनखेड़ा गांव के निकट घटना को अंजाम दिया। वसीम पुत्र बबलू सलामत निवासी नीबरी मोड़ थाना देहलीगेट अपने ई रिक्शा को भाड़े पर अलीगढ़ से जलाली की ओर जा रहा था। भवनखेड़ा गांव के निकट ई रिक्शा में सवार बदमाशों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया और सड़क किनारे खेत में फेंक कर उसका ई रिक्शा लेकर फरार हो गए। राहगीरों ने सड़क किनारे बेहोश किशोर को पड़ा देख जलाली चौकी इंचार्ज को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर ई रिक्शा चालक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवा दिया।

किसान की जेब से 50 हजार रुपये पार किए

संसू, पिसावा : बैंक से रुपये निकाल कर घर जाते किसान की जेब से किसी ने 50 हजार रुपये पार कर दिए। गांव अहरोली निवासी शीशपाल सिंह खेतीबाड़ी करते हैं। गुरुवार को किसी आवश्यक काम के लिए कस्बा में स्थित एसबीआइ से अपने खाते से रुपये निकालने आए थे। बैंक से नोटों की 10 हजार की एक 50 हजार रुपये की दो गड्डियां मिलीं, जिन्हें वह जेब में रखकर घर जाने लगे। किसान ने रास्ते में किसी काम से जेब से चेकबुक निकालने के बाद रुपये चेक किए तो 50 हजार रुपये गायब थे। यह देख उनके होश उड़ गए। आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। लेकिन रुपयों का कोई पता चल सका। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर किसान से जानकारी की। पुलिस का कहना है कि ऐसा लगता है कि किसान द्वारा जेब से सामान निकालते समय जेब में रखे रुपये कहीं गिर गए हैं।

chat bot
आपका साथी