अफ्रीका के ट्रेड फेयर में अलीगढ़ के ताला-हार्डवेयर को चमकाकर स्वदेश लौटे उद्यमी

उत्तर प्रदेश निर्यात संवर्धन परिषद ने उत्पादो की ब्रांडिग के लिए किया था अधिकृत।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 10:09 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 10:09 PM (IST)
अफ्रीका के ट्रेड फेयर में अलीगढ़ के ताला-हार्डवेयर को चमकाकर स्वदेश लौटे उद्यमी
अफ्रीका के ट्रेड फेयर में अलीगढ़ के ताला-हार्डवेयर को चमकाकर स्वदेश लौटे उद्यमी

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : तुर्की के इस्तांबुल में तीन दिनी अंतरराष्ट्रीय एक्सपोर्ट गेट वे टू अफ्रीका ट्रेड फेयर में लाक्स एंड हार्डवेयर की तीन कंपनियों से स्टाल लगाईं। इन्हें उत्तर प्रदेश निर्यात संवर्धन परिषद ने चयन कर ट्रेड फेयर में उत्पादन की ब्रांडिग के लिए अधिकृत किया था। ट्रेड फेयर में अलीगढ़ के ताला और हार्डवेयर कारोबार को चमकाकर सभी उद्यमी सोमवार को अपने वतन वापस लौट आए हैं।

इस्तांबुल में अफ्रीका ट्रेड फेयर का शुभारंभ दो दिसंबर को हुआ था। समापन चार दिसंबर को किया गया। उत्तर प्रदेश निर्यात संवर्धन परिषद ने वन डिस्ट्रिक, वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) के तहत अलीगढ़ की लाक्स एंड हार्डवेयर की इन तीन कंपनियों के ब्रांडिग के लिए प्रोत्साहित किया गया। देशभर से 31 उद्यमियों ने अपने अपने प्रोडक्ट की ट्रेड फेयर में स्टाल लगाईं। सभी ने अपने उत्पादों की जबर्दस्त ब्रांडिंग की, ताकि दूसरे देशों में पकड़ बनाकर उत्पादों का निर्यात किया जा सके। इस ट्रेड फेयर में शक्ति एंटरप्राइजेज के सीएमडी गौरव मित्तल, शैलजा इंटरनेशनल के निदेशक प्रतीक जिदल व क्यान इंटरनेशनल निदेशक अभिनव बत्रा ने अपनी कंपनी की स्टाल लगाईं। इस ट्रेड फेयर में यूएसए, यूके, कीनिया, धाना, दुबई, स्पेन सहित अन्य देशों के उद्यमियों ने अलीगढ़ की स्टालों का भ्रमण कर उत्पाद की जानकारी ली। गौरव मित्तल ने बताया है कि इस ट्रेड फेयर पर कोरोना का संकट दिखा। कई देशों के आमंत्रित उद्यमियों ने ट्रेड फेयर को लेकर रुचि नहीं दिखाई। वहां से तमाम उद्यमी ट्रेड फेयर में आए ही नहीं थे। फिर भी उम्मीद से अधिक विदेशी व्यापारियों ने अलीगढ़ से व्यापारिक संबंध बनाने की इच्छा जताई है। वे आनलाइन मीट के जरिये उत्पाद का चयन कर कारोबार से जुड़ेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना संकट न होता तो ट्रेड फेयर में सभी देशों के उद्यमी आते तो अच्छा रेस्पांस मिल सकता था। तीनों उद्यमी कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए शहर वापस आ गए हैं।

chat bot
आपका साथी