AMU में एक से छह अक्टूबर तक होंगी विभिन्न कोर्सेज की प्रवेश परीक्षाएं

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि तीन अक्टूबर को बीएफए के पेपर-1 की प्रवेश परीक्षा सुबह नौ बजे होगी। पेपर-2 की परीक्षा 1130 बजे होगी। सुबह नौ बजे से एमएससी होम साइंस एमए एरेबिक एमए परशियन एमए संस्कृत एमए मलयालम एमए बंगाली व एमए ईएलटी की प्रवेश परीक्षाएं होंगी।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 07:43 AM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 07:43 AM (IST)
AMU में एक से छह अक्टूबर तक होंगी विभिन्न कोर्सेज की प्रवेश परीक्षाएं
विद्यार्थी ई-मेल व हेल्पडेस्क पर भी संपर्क कर सकते हैं। हेल्पडेस्क का मोबाइल नंबर 9105533111 है।

अलीगढ़, जेएनएन। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के परीक्षा कंट्रोलर प्रो. मुजीब उल्लाह जुबैरी ने स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्सों में दाखिले लिए परीक्षाओं की तिथियां जारी की हैं। एक अक्टूबर को सुबह नौ बजे से होने वाली परीक्षाओं में एमबीए (हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन) व बीवाक (प्रोडक्शन टेक्नोलाजी पालीमर) शामिल है। इसी दिन दोपहर तीन बजे एमए हिस्ट्री व डीवाक कोम्प शू डिजाइनिंग, फैशन डिजाइनिंग की परीक्षा होगी।

प्रवेश परीक्षाओं का शिडयूल

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि तीन अक्टूबर को बीएफए के पेपर-1 की प्रवेश परीक्षा सुबह नौ बजे होगी। पेपर-2 की परीक्षा 11:30 बजे होगी। सुबह नौ बजे से एमएससी होम साइंस, एमए एरेबिक, एमए परशियन, एमए संस्कृत, एमए मलयालम, एमए बंगाली व एमए ईएलटी की प्रवेश परीक्षाएं होंगी। तीन अक्टूबर को ही दोपहर 12 बजे से एमटेक एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स एंड फूड इंजीनियरिंग, एमए इंग्लिश व डिप्लोमा इन कास्टयूम डिजाइनिंग एंड गार्मेंट टेक्नालोजी की परीक्षाएं होंगी। तीन अक्टूबर को ही दोपहर तीन बजे से डिप्लोमा इन सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस, एमलिब एंड इंफार्मेशन साइंस, एमएड व बीएससी आनर्स एग्रीकल्चर की प्रवेश परीक्षाएं होंगी। चार अक्टूबर को सुबह नौ बजे से एमटेक केमिकल इंजीनियङ्क्षरग, एमटेक कंप्यूटर इंजीनियङ्क्षरग, एमटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियङ्क्षरग, एमटेक मैकेनिकल इंजीनियङ्क्षरग, एमआर्क, एमएससी, एमए स्टेटिस्टिक्स व एमआइआरएम-एमएचआरएम की परीक्षाएं होंगी। इसी दिन दोपहर 12 बजे से एमटेक सिविल इंजीनियरिंग, एमटेक इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियङ्क्षरग, एमएससी एग्रीकल्चर माइक्रोबायोलाजी, एमवाक प्रोडक्शन टेक्नोलाजी, एमवाक पालीमर एंड कोङटिंग टेक्नोलाजी, एमवाक फैशन डिजाइङ्क्षनग एंड गार्मेंट टेक्नोलाजी व बीआरआइएम, पीजीडीबीएफ की परीक्षाएं होंगी। इसी दिन दोपहर तीन बजे से एमए साइकोलाजी, एमटेक पेट्रोलियम प्रोसेङ्क्षसग व बीए आनर्स फारेन लैंग्वेजेज की प्रवेश परीक्षाएं होंगी।

ये है परीक्षा शिडयूल

पांच अक्टूबर को सुबह नौ बजे एमएससी, एमए ज्योग्राफी, दोपहर 12 बजे से एमएससी इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री, एमए पालिटिकल साइंस, पब्लिक एडमिन, एचआर, इंटरनेशनल पालिटिक्स की परीक्षाएं होंगी। इसी दिन दोपहर तीन बजे से पीजी डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट, इंटरनेशनल बिजनेस, बीई ईवङ्क्षनग इलेक्ट्रिकल, बीई ईवङ्क्षनग मैकेनिकल तथा बीई ईवङ्क्षनग सिविल की परीक्षाएं होंगी। छह अक्टूबर को सुबह नौ बजे से एमएससी बायोकेमिस्ट्री व एमकाम, दोपहर 12 बजे से एमएससी ज्यूलाजी, एमए एजुकेशन की परीक्षाएं होंगी। दोपहर तीन बजे से एमए वीमेंस स्टडीज, एमएससी साइबर सिक्योरिटी एंड डिजिटल फोरेंसिक्स व बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षाएं होंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी ई-मेल व हेल्पडेस्क पर भी संपर्क कर सकते हैं। हेल्पडेस्क का मोबाइल नंबर 9105533111 है।

chat bot
आपका साथी