तीन दिनों तक बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, ये हैं कटौती वाले क्षेत्र Aligarh News

अतरौली देहात के एक दर्जन गांव व शहर में जलालपुर क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति नहीं होगी । इससे लोगों को परेशानी होगी।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 09:48 AM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 04:06 PM (IST)
तीन दिनों तक बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, ये हैं कटौती वाले क्षेत्र Aligarh News
तीन दिनों तक बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, ये हैं कटौती वाले क्षेत्र Aligarh News

अलीगढ़ (जेएनएन)। उपकेंद्र डी सेंटर से पोषित 11 केवी जलालपुर से तीन दिनों तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे अतरौली देहात के एक दर्जन गांव व शहर में जलालपुर क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति नहीं होगी । इससे लोगों को परेशानी होगी। बिजली विभाग के अधिकारियों ने अपील की है कि कटौती के समय को ध्यान में रखते हुए लोग अपने जरूरी काम निबटा लें।

चार घंटे की होगी कटौती

उपकेंद्र डी सेंटर से पोषित 11 केवी जलालपुर क्षेत्र के अधिशासी अभियंता रतनपाल ने बताया कि  14 से 16 नवंबर तीन दिनों तक दो शिफ्टों में चार घंटे आपूर्ति रोकी जाएगी। इन तीन दिनों में सुबह नौ से सुबह 11 बजे तक और दोपहर दो से शाम चार बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।

कल से अतरौली में बाधित रहेगी आपूर्ति

220 केवी उपकेंद्र अतरौली पर 132 केवी की मेन लाइन में अनुरक्षण कार्य के चलते 15 नवंबर को आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता ट्रांसमिशन राजीव कुमार यादव ने बताया कि 15 को 12 से दोपहर दो बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। बरला, गोधा, अरनी, बड़ेसरा, जिरौली, छर्रा, भुड़ासी, एवं अतरौली टाउन की विद्युत आपूर्ति दो घंटे के लिए बाधित रहेगी।

chat bot
आपका साथी