बिजली विभाग ने 12 लाख के 74 बकायेदारों के काटे संयोजन Aligarh news

कस्बा इगलास में विद्युत विभाग द्वारा महा चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पांच टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 12 लाख के 74 बकायेदारों के संयोजन काटे हैं। बकाया विद्युत राशि जमा न करने व चोरी से बिजली का उपयोग करने पर रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 10:31 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 10:31 AM (IST)
बिजली विभाग ने 12 लाख के 74 बकायेदारों के काटे संयोजन Aligarh news
कस्बा इगलास में विद्युत विभाग द्वारा महा चेकिंग अभियान चलाया गया।

अलीगढ़, जेएनएन : कस्बा इगलास में विद्युत विभाग द्वारा महा चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पांच टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 12 लाख के 74 बकायेदारों के संयोजन काटे हैं। बकाया विद्युत राशि जमा न करने व चोरी से बिजली का उपयोग करने पर रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है।

महाकैंप डिसकनेक्‍शन अभियान चलाया गया

इगलास के उपखंड अधिकारी प्रथम सुदामा प्रसाद ने बताया कि कस्बा इगलास में महाकैंप डिस्कनेक्शन अभियान चलाया गया। अभियान में विद्युत विभाग की पांच अलग-अलग टीमों को अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी दी गई थी सभी टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए बारह लाख अठारह हजार रुपये के 74 बकायादारों के संयोजन काटे हैं। चार लाख तेरह हजार के दो बकायेदारों के मीटर उखाड़े गए हैं। 76 विद्युत बकायेदारों से दो लाख चौतीस हजार रुपये की बकाया धनराशि वसूल की गई। एसडीओ ने विद्युत उपभोक्ताओं से समय से बिल जमा करने का अनुरोध किया है।

बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई

वहीं हस्तपुर उपखंड अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि उपकेंद्र हस्तपुर, मडराक व बीनूपुर क्षेत्र में नलकूप संयोजन के बकाएदारों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पूर्व में काटे गए कनेक्शन चेक किए गए तो मौके पर उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा रसीद नहीं दिखाई गई। बिना बिल भुगतान किए नलकूप चोरी से चलते पाए गए। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी करने पर गांव जिरौली के सहदेव, बिसान सिंह, बेनीराम, नगला गोपाल के अंबर सिंह, रु स्तमपुर गोतना के खचेरमल, गांव घासीपुर की हरदेवी, गांव मुकंदपुर के जुगेंद्रपाल सिंह, गांव पडियावली के महेशपाल, गांव मईनाथ के कालीचरन, गांव मनोहरपुर के पदम सिंह, गांव नौहटी के देवशरन, गांव कैथवारी की ब्रहमादेवी, गांव बामनी के सत्यवीर सिंह, खेमचंद्र, नत्थी सिंह, नंदकिशोर, भूदेव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। टीम में जेई ललित कुशवाह, शुभम गौड़, किशनवीर सिंह सहित संविदाकर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी