पार्षद के उपचुनाव में चुनाव चिन्ह आवंटित, चार को पड़ेंगे वोट Aligarh News

नगर निगम क्षेत्र में पार्षद के उपचुनाव में उतरे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है। ऐसे में अब सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में लगे हैं। वार्ड संख्या 10 में तीन व वार्ड संख्या 50 में कुल आठ उम्मीदवार मैदान में है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 07:39 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 07:39 AM (IST)
पार्षद के उपचुनाव में चुनाव चिन्ह आवंटित, चार को पड़ेंगे वोट Aligarh News
उपचुनाव में उतरे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है।

अलीगढ़, जेएनएन। नगर निगम क्षेत्र में पार्षद के उपचुनाव में उतरे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है। ऐसे में अब सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में लगे हैं। वार्ड संख्या 10 में तीन व वार्ड संख्या 50 में कुल आठ उम्मीदवार मैदान में है। अब इनके लिए चार मई को मतदान होगा। वहीं छह को मतगणना होगी। सभी प्रत्याशियों को कोरोना प्राटोकाल के तहत चुनाव प्रचार करने के निर्देश दिए गए हैं। 

31 मार्च से नामांकन की शुरुआत

सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि पिछले दिनों आयोग से उपचुनाव की घोषणा की थी। इसके बाद 31 मार्च से नामांकन की शुरुआत हुई। वार्ड संख्या पर कुल तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया। वहीं, वार्ड संख्या 50 से आठ उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। अब इन सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। यह चुनाव ईवीएम से होगा। वार्ड संख्या 10 के उम्मीदवार गौरव कुमार को सपा से प्रत्‍याशी बनाया है। वहीं, राहुल भाजपा से प्रत्याशी हैं। । राजू पासवान निर्दलीय हैं। इनको कार चुनाव चिन्ह मिला है। वार्ड संख्या 10 के लिए डीएस डिग्री कालेज में तीन मतदान केंद्रों पर वोट पड़ेंगे। वहीं, वार्ड संख्या 50 से सपा की कौसरजहां को साईकिल, भजपा की नजरीन को कमल, कांग्रेस की मुनीषा बेगम को हाथ, आल इंडिया मजलसि-ए- इत्तेहादुल मुस्लमीन की मीना बेगम को पतंग, निर्दलीय नगमा को कार, नूरवानों को ताला-चाबी, सबीया को गमला, सलमीन बेगम को कलम और दवात का चुनाव चिन्ह दिया गया है। अब चार मई को मतदान होना है। इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए सुरक्षा बलों की निगरानी में चुनाव कराया जाएगा। ईवीएम से वोट डाले जाएंगे। इसकी तैयारी शुरू हो गई है।

chat bot
आपका साथी