अलीगढ़ में कोरोना संक्रमण से बुजुर्ग की मौत, 99 संक्रमित,पीएसी के 14 और जवान संक्रमित

कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है। शुक्रवार को भी 99 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसमें 14 पीएसी जवान भारतीय स्टेट बैंक पिसावा के मैनेजर व अन्य लोग शामिल हैं।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 07:27 AM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 02:21 PM (IST)
अलीगढ़ में  कोरोना संक्रमण से बुजुर्ग की मौत, 99 संक्रमित,पीएसी के 14 और जवान संक्रमित
अलीगढ़ में कोरोना संक्रमण से बुजुर्ग की मौत, 99 संक्रमित,पीएसी के 14 और जवान संक्रमित

अलीगढ़ जेएनएन: कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है। शुक्रवार को भी 99 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसमें 14 पीएसी जवान, भारतीय स्टेट बैंक पिसावा के मैनेजर व अन्य लोग शामिल हैं। कोरोना महामारी ने रामबाग कॉलोनी के बुजुर्ग की भी जान ले ली। हालांकि, विभाग ने जानकारी से इन्कार किया। सक्रिय मरीजों की संख्या 566 हो गई है। 1337 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए हैं। अब तक 27 की मौत हो चुकी है। कुल 1929 संक्रमित हो चुके हैं।

बुजुर्ग की मौत
रामबाग कालोनी निवासी 78 वर्ष बुजुर्ग का कई दिन से रामघाट रोड स्थित हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। वे हृदय रोगी के साथ शुगर के भी मरीज थे। डॉक्टर ने प्राइवेट लैब से कोविड-19 की जांच कराई। चार अगस्त को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां से उन्हें आगरा के लेबल थ्री हॉस्पिटल रेफर कर दिया, लेकिन स्वजनों ने अनूपशहर रोड स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। उपचार के दौरान पांच अगस्त की रात बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग के परिवार के पांच-छह लोग पहले ही संक्रमित हैं।

ये मिले संक्रमित

पिसावा के एक बैंक मैनेजर समेत आठ कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए। सभी कर्मियों की जांच एंटीजन किट से हुई थी। इससे बैंक में ताला लग गया। संक्रमित मरीज अस्पताल में तथा बाकी होम क्वारंटाइन किए गए हैं। जिसमें मैनेजर समेत आठ की रिपोर्ट पाजीटिव आई है। पीएसी के 14 और जवान पॉजिटिव पाए गए हैं। जिला अस्पताल की महिला कर्मी, फिरदौस नगर के दो, रघुवीरपुरी के चार, गूलर रोड के पांच, टीकाराम मंदिर के 49 वर्षीय व्यक्ति, महावीरगंज, एडीए कॉलोनी, खैर बाइपास स्थित हॉस्पिटल, हमदर्द नगर, सुरेंद्र नगर, एसएस नगर, अकराबाद, रॉयल होम्स, संगम विहार समेत शहर के विभिन्न हिस्सों में कुल 99 मरीज संक्रमित पाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी