अलीगढ़ में नुमाइश देखने गये युवकों की ईको कार चोरी

अलीगढ़ में नुमाइश देखने आए युवकों की कार चोरी हो गई। युवकों ने पहले को खुद ही कार के बारे में खोजबीन की फिर पुलिस को जानकारी दी। अहम बात यह है कि पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

By Sandeep kumar SaxenaEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 04:10 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 04:10 PM (IST)
अलीगढ़ में नुमाइश देखने गये युवकों की ईको कार चोरी
अलीगढ़ में नुमाइश देखने आए युवकों की कार चोरी हो गई।

अलीगढ़, जेएनएन। अलीगढ़ में नुमाइश देखने आए युवकों की कार चोरी हो गई। युवकों ने पहले को खुद ही कार के बारे में खोजबीन की, फिर पुलिस को जानकारी दी। अहम बात यह है कि पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। 

ऐसे चोरी हुई कार 

जनपद अलीगढ़ के ब्‍लॉक लोधा के गांव रायट निवासी नईम खां पुत्र सईद खां ने हाल ही में 5 फरवरी को मथुरा से तारा की ईको कार खरीदी और घर ले आया। गांव के ही दोस्तों की इच्छानुसार रविवार रात करीब 11 बजे कई युवक नुमाइस देखने गये कार को रोड पर ही खड़ा कर दिया था। जब सभी लोग नुमाइश देखकर वापस आये तब तक कार चोरी हो चुकी थी ।पीड़ित के मुताबिक कार के पेपर भी कार में ही रखे थे। काफी तलाश करने पर भी कार नहीं मिली।पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ बन्नादेवी थाने में तहरीर दी है।

chat bot
आपका साथी