कोरोना से स्क्रैप कारोबारी की मौत के मामले में डॉ.शारिक की सेवा समाप्त Aligarh News

कोरोना संक्रमित स्क्रैप कारोबारी की मौत के मामले में लापरवाही मानते हुए डॉ. शारिक की सेवा समाप्त कर दी गई है। वह संविदा पर थे। शासन के आदेश पर सीएमओ ने कार्रवाई की है।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 12:08 PM (IST)
कोरोना से स्क्रैप कारोबारी की मौत के मामले में डॉ.शारिक की सेवा समाप्त Aligarh News
कोरोना से स्क्रैप कारोबारी की मौत के मामले में डॉ.शारिक की सेवा समाप्त Aligarh News

अलीगढ़ जेएनएन: कोरोना संक्रमित स्क्रैप कारोबारी की मौत के मामले में लापरवाही मानते हुए डॉ. शारिक की सेवा समाप्त कर दी गई है। वह संविदा पर थे। शासन के आदेश पर सीएमओ ने कार्रवाई की है। लापरवाही के मामले को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से उठाया था। तब डीएम ने सीडीओ से जांच कराई थी और रिपोर्ट शासन को भेजी थी।

यह है मामला

मानिक चौक निवासी स्क्रैप कारोबारी की मई में मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें पहले छेरत के क्वारंटाइन सेंटर में रखा था। वहां तबीयत बिगडऩे पर मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां पर इनकी मौत हो गई। तब स्वजनों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया था। कारोबारी के बेटे का कहना था कि उनके पिता को न तो इलाज दिया गया और न ही खाना। डायबिटीज व बीपी के मरीज होने के बाद भी दवा नहीं दी गई। इससे मौत हो गई। 

डॉ. शारिक की सेवा समाप्ति का पत्र जारी 

सोशल मीडिया पर भी यह मामला काफी चला। अब शासन ने पत्र जारी कर संबंधित चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएमओ डॉ. बीपी सिंह कल्याणी ने डॉ. शारिक की सेवा समाप्ति का पत्र जारी कर दिया है। डॉ. शारिक ने ही कारोबारी को रेफर किया था। 

chat bot
आपका साथी