अलीगढ़ में टेबल टेनिस प्रशिक्षक को हराकर डा. जमील अहमद बने चैंपियन

नुमाइश खेल महोत्सव के तहत रविवार को टेबल टेनिस (टीटी) प्रतियोगिता में एएमयू गेम्स कमेटी के जिमखाना क्लब के अध्यक्ष डा. जमील अहमद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 11:22 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 11:28 PM (IST)
अलीगढ़ में टेबल टेनिस प्रशिक्षक को हराकर डा. जमील अहमद बने चैंपियन
अलीगढ़ में टेबल टेनिस प्रशिक्षक को हराकर डा. जमील अहमद बने चैंपियन

जासं, अलीगढ़ : नुमाइश खेल महोत्सव के तहत रविवार को टेबल टेनिस (टीटी) प्रतियोगिता में एएमयू गेम्स कमेटी के जिमखाना क्लब के अध्यक्ष डा. जमील अहमद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में उन्होंने टीटी प्रशिक्षक व डिप्टी स्पो‌र्ट्स आफिसर विजय कुमार सिंह को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में वेटरंस एकल वर्ग में प्रो. इजहार अहमद को हराकर विजेता का खिताब जीता। प्रो. इजहार उपविजेता रहे। खेल महोत्सव अध्यक्ष डीपी पाल ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। संचालन यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के सह संयुक्त सचिव मजहर उल कमर ने किया। इस दौरान डीएस कालेज प्रबंधक संजय गोयल, एसवी कालेज प्राचार्य डा. पंकज वाष्र्णेय, आमिर अली जैदी, खुसरो माहरुफ, मोहम्मद गुफरान, गौरव शर्मा, डिपल भार्गव आदि मौजूद रहे।

परिणाम इस प्रकार रहे

पुरुष सिगल्स : पुलकित पांडे विजेता, आशीष शर्मा उपविजेता।

महिला डबल्स : कृतिका-सानिया की जोड़ी विजेता और डिपल-यशाशा की जोड़ी उपविजेता।

पुरुष डबल्स : हर्ष-पुलकित की जोड़ी विजेता और ध्रुव-राहुल की जोड़ी उपविजेता।

वेटरंस सिगल्स : डा. जमील अहमद विजेता व प्रो. इजहार अहमद उपविजेता।

महिला सिगल्स : कृतिका यादव विजेता व डिपल भार्गव उपविजेता।

बालक अंडर 18 : अर्जुन गुप्ता विजेता व तन्मय सिघल उपविजेता।

बालिका अंडर-18 : फातिमा विजेता व यशाशा शर्मा उपविजेता।

बालिका अंडर-15 : तनवी गोत्रा विजेता व वैष्णवी शर्मा उपविजेता।

बालक अंडर-12 : आदित्य विजेता, सोहन गर्ग उपविजेता

बालिका अंडर-12 : जानवी शर्मा विजेता व वैष्णवी शर्मा उपविजेता।

मिले पुरस्कार : सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रतीक चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में टेबल टेनिस जुड़े तमाम लोगों का योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी