कोरोना से बचाव के लिए डीपीआरओ ने सभी ब्‍लाकों में कराया सैनिटाइजेशन Aligarh news

कोरोना संक्रमण को देखते हुए डीएम अलीगढ़ चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर डीपीआरओ पारुल सिसोदिया के नेतृत्व में जनपद अलीगढ़ की विभिन ग्राम पंचायतों में कोरोना से बचाव के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा लगातार सफाई व सैनिटाइज़ेशन अभियान चलाया जा रहा है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 03:08 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 03:08 PM (IST)
कोरोना से बचाव के लिए डीपीआरओ ने सभी ब्‍लाकों में कराया सैनिटाइजेशन Aligarh news
जनपद अलीगढ़ की विभिन ग्राम पंचायतों में कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन किया गया।

अलीगढ़, जेएनएन । कोरोना संक्रमण को देखते हुए डीएम अलीगढ़ चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर डीपीआरओ  पारुल सिसोदिया के नेतृत्व में जनपद अलीगढ़ की विभिन ग्राम पंचायतों में कोरोना से बचाव के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा लगातार सफाई व सैनिटाइज़ेशन अभियान चलाया जा रहा है। 

 

सभी ब्‍लाकों में चलाया जा रहा अभियान

यह अभियान लोधा, धनीपुर, बिजौली, अतरौली, जवां, चंडौस, गोण्डा, इगलास सहित सभी ब्लॉक के सभी गांवों में चलाया जा रहा है।जिसमे सफाईकर्मियों की टीम बनाकर गांव गांव भेजा जा रहा है। गांव की सफाई के साथ-साथ गांव वासियों को कोरोना से बचाव हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जहांं भी कोरोना के मरीज होने की खबर सामने आती है, वहां तत्काल टीम भेजकर पूरे मोहल्ले को सैनिटाइज़ कराया जाता है।

chat bot
आपका साथी