शहर में निकली डा. आबेडकर की शोभायात्रा, कई जगह हुए आयोजन

संविधान निर्माता डा. भीमराव आबेडकर के जन्मदिवस पर बुधवार को महानगर में कई स्थानों पर मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 10:30 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 10:30 PM (IST)
शहर में निकली डा. आबेडकर की शोभायात्रा, कई जगह हुए आयोजन
शहर में निकली डा. आबेडकर की शोभायात्रा, कई जगह हुए आयोजन

जासं, अलीगढ़ : संविधान निर्माता डा. भीमराव आबेडकर के जन्मदिवस पर बुधवार को महानगर में कई स्थानों पर कार्यक्रम हुए। इस दौरान बाबा साहब की आस्था में हर कोई निढाल था। सुबह से ही आबेडकर पार्को में प्रतिमा पर माला पहनाने वालों का ताता लगा था। रन फार यूनिटी में उमड़ी बेशुमार भीड़ ने कोविड -19 गाइडलाइन की धज्जिया उड़ा दीं। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को पसीना बहाना पड़ा। शाम को डा. बीआर आबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति की अगुवाई में आबेडकर शोभयात्रा निकाली गई। इसमें एक झाकी व एक ही बैंड शामिल हुआ।

घटाघर स्थित पार्क से इसे समिति के अध्यक्ष प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार राही ने फीताकाट कर रवाना किया। मुख्य डोला से आगे पूजा गौतम के नेतृत्व में चल रही महिलाओं की टोली को श्यौराज जीवन व बौद्ध भंतों ने रवाना किया। शोभयात्रा कठपुला, रसलगंज, सराय हकीम, बारहद्वारी,पत्थरबाजार, रेलवे रोड होते हुए गाधी पार्क से शीशियापाड़ा, पड़ाव दुबे से डीएस डिग्री कालेज के पास स्थित आंबेडकर भवन पहुंच कर समाप्त हुई। इस दौरान अनेक स्थानों पर फूल बरसा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर समिति के महात्री योगेंद्र प्रसाद निमेष , वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश चौधरी, जयसिंह सुमन, महेश चौधरी, सुबोध सिद्धार्थ, रघुवरी सिंह ऊषवा, राधेश्याम, केपीएस कमल, योगेंद्र प्रसाद, अजय कुमार मौर्य, हेमंत प्रताप सिंह, मुन्ना राही सहित तमाम लोग मौजूद थे।

कांग्रेसियों ने भी मनाई डा. आंबेडकर की जंयती: कांग्रेस कार्यालय पर डा. आंबेडकर का 130वां जन्म दिवस श्रद्धाभाव से मनाया गया। छत्तीसगढ़ से आए जनपद अलीगढ़ के पंचायत चुनाव प्रभारी अविनाश राघव, जिलाध्यक्ष चौ. सुरेंद्र सिंह, पीसीसी सदस्य वीरी सिंह बंजारा, युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर गौरव देव चौहान, सोशल मीडिया प्रभारी प्रदेश सचिव रामगोपाल रैना, संगठन प्रभारी अनवर अकील आदि ने डा. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कांग्रेसियों ने कहा कि बाबा साहब सामाजिक कुरीतियों और भेदभाव के खिलाफ लड़ते रहे। सामाजिक परिवर्तन कर दलितों व पिछड़ों को सम्मानजनक जिदगी जीने का अधिकार संविधान के माध्यम से दिया। उधर, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल ने दुबे का पड़ाव स्थित आंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। नई बस्ती स्थित कोमल टेलर्स चौक पर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया। वहां हिदू व मुस्लिम दोनों समाज के लोगों ने भंडारे में प्रसाद वितरित कराया। सुनील कुमार जाटव, शाहिद खान, राजकुमार चौहान, राजू पासवान, कोमल टेलर, नादिर खान, बासित अली खान, डा. धर्मेंद्र लोधी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी