घबराएं नहीं, डायबिटीज रोगी भी करा सकते हैं कोविड टीकाकरण Aligarh News

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण पर खासा जोर दिया जा रहा है। समस्या ये है कि कई तरह की भ्रांतियों के चलते काफी लोग टीकाकरण नहीं करा रहे। इनमें डायबिटीज यानि ब्लड शुगर के मरीज भी शामिल हैं।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 04:52 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 04:52 PM (IST)
घबराएं नहीं, डायबिटीज रोगी भी करा सकते हैं कोविड टीकाकरण Aligarh News
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण पर खासा जोर दिया जा रहा है।

अलीगढ़, जेएनएन।  कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण पर खासा जोर दिया जा रहा है। समस्या ये है कि कई तरह की भ्रांतियों के चलते काफी लोग टीकाकरण नहीं करा रहे। इनमें डायबिटीज यानि ब्लड शुगर के मरीज भी शामिल हैं। विशेषज्ञों के अनुसार शुगर के मरीज भी अपने डाक्टर की सलाह से कोविड टीकाकरण करा सकते हैं। कोविड टीकाकरण हर किसी के लिए जरूरी है।

जिला मलखान सिंह अस्पताल के जनरल फिजिशियन डा. एसके वर्मा की राय है कि डायिबटीज के मरीजों को कोविड टीकाकरण से घबराना नहीं है। ध्यान रखें कि शुगर नियंत्रित हो यानि कि शुगर का लेवल ज्यादा बढ़ा या घटा न हो। जो लोग हृदय और कैंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित है, उन्हें अपने डाक्टर से परामर्श लेने के बाद ही टीका लगवाना चाहिए। यदि टीका लगवाने के बाद बुखार आ गया है तो चिंता न करें। डाक्टर की सलाह से दवा ले सकते हैं।

पोस्ट कोविड शुगर के मरीज धूप में व्यायाम करें

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बीपी सिंह कल्याणी ने बताया लोगों में शुगर के लक्षण जैसे-पेशाब अधिक बार आना, अत्यधिक प्यास लगना और बहुत अधिक तरल पदार्थ पीना, थकान महसूस होना, मनोदशा में बदलाव, त्वचा में संक्रमण या खुजली, मौखिक या योनि थ्रश व पेट में दर्द होना आदि हैं। ऐसे मरीजों को शुगर नियंत्रित करने के बाद कोरोना की वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए। पोस्ट कोविड मरीज अपनी शुगर नियंत्रित करने के लिए सुबह की धूप में नियमित एक्सरसाइज करें ।

शुगर मरीजों पर प्रतिकूल असर नही

सीएमओ के अनुसार वैक्सीन कोरोना वायरस से मुकाबले की शक्ति देती है। टीका लगवा लेने के बाद आपको वायरस के कारण होने वाली गंभीर समस्याओं का डर कम हो जाता है, ऐसे में सभी लोगों को यह वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए।

chat bot
आपका साथी