कोरम न निभाएं, दिनचर्या में लाएं योग, रहेंगे निरोग Aligarh news

अलीगढ़ जेएनएन । भारतीय योग संस्थान के तत्वावधान में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस नकवी पार्क में योग गुरु बॉबी बजाज के निर्देशन में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए बहुत ही अनुशासित तरीके से मनाया गया।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 12:18 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 12:18 PM (IST)
कोरम न निभाएं, दिनचर्या में लाएं योग, रहेंगे निरोग Aligarh news
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस नकवी पार्क में योग करते लोग।

अलीगढ़, जेएनएन । भारतीय योग संस्थान के तत्वावधान में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस नकवी पार्क में योग गुरु बॉबी बजाज के निर्देशन में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए बहुत ही अनुशासित तरीके से मनाया गया।

वर्षों सेे कर रहे योग साधना 

इस अवसर पर योग दिवस की बधाई देकर खुशी जाहिर करते हुए बॉबी बजाज ने कहा कि अक्सर लोग जैसे त्योहार मनाते है यानि जिस दिन दीवाली हुई दीवाली मनाई या होली के दिन होली मनाई वैसे ही आज 21 जून को योग करने आएंगे फोटो खींचने सोशल मीडिया पर डालेंगे और अगले दिन सो जाएंगे, लेकिन हमारी क्लास के अधिकांश योग साधक वर्षों से नित्य योग करते आ रहे है और यहां तक कि लॉकडाउन में पार्क बन्द था फिर भी ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन अपने अपने घरों से मेरी निशुल्क क्लास करके अपने लाभ लेते आ रहे है।

अंत में कोविड़ महामारी खत्म होने और सभी के स्वस्थ रहने के लिए प्रार्थना की गई।

यह लोग रहे उपस्‍थित

इस दौरान लगभग पचास वर्षों से योग सिखाते आ रहे वयोवृद्ध योग गुरु अनूप सिंह जी अग्रवाल, बॉबी बजाज, पवन गौतम, अश्वनी वार्ष्णेय, वंदना वार्ष्णेय, शशि गुप्ता, सुग्रीव सिंह, रजनी सिंह, हरित वार्ष्णेय, सुरेखा गौतम, मुकेश वर्मा, सुनील कुमार, बब्बी, बबलू,  रश्मि तिवारी, रश्मि गोयल, राजश्री वार्ष्णेय, राजीव वार्ष्णेय, मुकेश जैन, सुरेश दुआ आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी