'ऐसा काम न करो जिससे दिल टूटे'

भक्ति कार्यक्रम में लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 09:30 AM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 09:30 AM (IST)
'ऐसा काम न करो जिससे दिल टूटे'
'ऐसा काम न करो जिससे दिल टूटे'

हाथरस : भागवताचार्य सुरेश आचार्य ने कहा कि अगर कोई बात बिगड़ रही है तो झूठ बोलना पाप नहीं है। कोई परेशान हो और उसे परेशानी से बाहर निकालना हो तो झूठ बोलना गलत नहीं है। ऐसा काम न करो जिससे किसी का दिल टूटे।

आचार्य रूई मंडी स्थित मंदिर ठा. कन्हैयालाल जी महाराज के 163वें वार्षिकोत्सव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान प्रवचन कर रहे थे। जब कंस को सलाह दी गई कि कन्हैया को मथुरा में बुलाया जाए और यहां कुश्ती कराकर उनको मरवा दिया जाए, तब कंस ने अक्रूर जी को यह दायित्व सौंपा। कन्हैया मथुरा जाने लगे तो गोपियां एकत्र हो गई। कृष्ण को भेंट देने लगीं। एक गोपी भेंट लाना ही भूल गई तो उसने तुलसी का पत्ता कृष्ण को भेंट में दिया। यहां भेंट देने वाले का भाव महत्वपूर्ण है, भेंट में क्या दिया, यह नहीं। इससे पहले रात को बहजोई से आए कलाकारों ने नृत्यनाटिकाएं प्रस्तुत कर लोगों के मन मोह लिया। देररात तक चले सांस्कृतिक संगीत सम्मेलन में राधा-कृष्ण का रसरंग बरसता रहा। कार्यक्रम वही भक्ति रस की धारा में श्रद्धालुओं ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम जैसे ही शुरू हुआ, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती गई। देर रात तक भक्तों ने भरपूर आनंद लिया। शुरू होने से समाप्त होने तक भक्त डटे रहे और कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए। भक्ति कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवायत योगेश मिश्र उर्फ पप्पू महाराज, प्रचारक पं. त्रिलोकीनाथ शर्मा, मनोज अग्रवाल, मनोज वाष्र्णेय, ¨पकी बाबू टीवी वाले, अंजू दीक्षित, प्रकाशचंद्र वाष्र्णेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी