परेशान न हों, घर बैठे मंगवाए सामान, अलीगढ़ प्रशासन ने जारी किए नंबर Aligarh news

लोगों को घर बैठे आवश्यक सामग्री पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने डोर स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था शुरू की है। कंटेनमेंट जोन एवं अन्य क्षेत्रों में इसके लिए किराना दुग्ध सब्जी/फल एवं दवा विक्रेता व डिलीवरी मैन के क्षेत्रवार मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 01:02 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 01:28 PM (IST)
परेशान न हों, घर बैठे मंगवाए सामान, अलीगढ़ प्रशासन ने जारी किए नंबर Aligarh news
लोगों को घर बैठे आवश्यक सामग्री पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने डोर स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था शुरू की है।

अलीगढ़, जेएनएन ।  लाकडाउन में लोगों को दैनिक उपभोग की वस्तुओं व अन्य सामान के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। लोगों को घर बैठे आवश्यक सामग्री पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने डोर स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था शुरू की है। कंटेनमेंट जोन एवं अन्य क्षेत्रों में इसके लिए किराना, दुग्ध, सब्जी/फल एवं दवा विक्रेता व डिलीवरी मैन के क्षेत्रवार मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। कोई भी व्यक्ति फोन करके अपनी आवश्यकता की वस्तुएं विक्रेता को भुगतान करके घर पर ही प्राप्त सकता है। किराना के 178, दूध के 21, मेडिकल स्टोर के 146, सब्जी एवं फल विक्रेताओं के 118 मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। अपर जिला अधिकारी विधान जायसवाल ने लोगों से लाकडाउन में घर पर ही रहने व डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है। 

दूध के लिए यहां करें संपर्क 

समस्त शहर (अंसार अली-7500168323) व (मुजतबा असरफ-9837687186), क्वार्सी क्षेत्र में (निष्ठा स्नैक्स-9758006687),(राम प्रताप सिंह-6397327434), (राजीव सिसौदिया-9410692770) व (मुकेश दुग्ध भंडार-9412501176), सिविल लाइन क्षेत्र में (अमित माहेश्वरी-9219607271), सिविल लाइन व क्वार्सी क्षेत्र में (चमन प्रोविजन एंड कन्फेक्शनरी-8077819050),बन्ना देवी व कोतवाली क्षेत्र में (भारत वार्ष्णेय-8791006465), सिविल लाइन व क्वार्सी क्षेत्र में (खीजरा इंटर प्राइजेज -6395938780) व (साजिद अली-8273732373), थाना सासनी गेट क्षेत्र में (प्रताप सिंह-9149011018), बन्नादेवी व देहली गेट क्षेत्र में (दीपक राघव -7617640340) व (संजय कुशवाह 8439152750), हरदुआगंज क्षेत्र में (चितरंजन शर्मा-9058314135), कासिमपुर, जवां व साथा क्षेत्र में (बिजेंद्र सिंह चौहान-7351957741), अकराबाद क्षेत्र में (अजय शर्मा-8433108160), गांधी पार्क क्षेत्र में (मनोज शर्मा-7500377616), गभाना व सोमना में (हतीश माहेश्वरी- 9997990812 ), चण्डौस में (सतेंद्र सिंह-9897034656), खैर में (मनोज शर्मा-9927757678)

दवा के लिए जारी नंबर

इंडियन मेडिकल स्टोर रघुवीरपुरी-9219505992, राम मेडिकोज, श्रीराम धर्मशाला रघुवीरपुरी-9412596479, विनोद मेडिकल स्टोर सासनी गेट-97581542207, आनंद मेडिकल स्टोर सासनी गेट-9412563006, आबाद मेडिकल स्टोर जकरिया मार्केट-8126709810, प्रीति मेडिकल हाउस रामघाट रोड-8171693116, बाबा मेडिकल स्टोर गांधी आई के सामने-9897928409, एसएन मेडिकल स्टोर मैरिस रोड-9258808953, रूचि फार्मेसी प्रीमियर नगर-9058129523, एसके केमिस्ट हाथरस अड्डा-9412174234, चंद मेडिकल स्टोर मदार गेट-8881204540, दवा घर गांधी पार्क-9927702625, श्रेष्ठ मेडिकल स्टोर पुराना बस अड्डा-9837012395, भारत मेडिको रसलगंज-9412239955, नाजिम मेडिकल स्टोर रसलगंज-9012334083, मधोक मेडिकल रसलगंज-9897218648, जेड ए मेडिकल स्टोर ऊपर कोट-9058358626, सुपर मेडिकल स्टोर खैर अड्डा-9286385455, महेश मेडिकल स्टोर खैर अड्डा-9412370896, कुबेर मेडिकर नुमाइश मैदान-9412545688, लता मेडिकल स्टोर आइटीआइ रोड-9808566298, साईं मेडिकोज मसूदाबाद-9758302677, चौधरी मेडिकल स्टोर सूतमिल-9045208504, नूर मेडिकल स्टोर सराय रहमान-9897460818, प्रकाश मेडिकल स्टोर जयगंज-9358258437, पाराशर मेडिकल स्टोर एटा चुंगी-9058245292, नीरज मेडिकल स्टोर धनीपुर मंडी-8445140634, मिश्रा मेडिकल स्टोर नौरंगाबाद-9058359447, रायल केमिस्ट दोदपुर-9412554302, शादाब ड्रग स्टोर जमालपुर अनूपशहर रोड-8077361120, शाहिद ड्रग स्टोर जमालपुर अनूपशहर रोड-9997317197, इंडिया मेडिकल स्टोर भुजपुरा-9045108630, अक्सा मेडिकल स्टोर भुजपुरा बाईपास-9358631516, तसलीम मेडिकल स्टोर गोंडा रोड- 9358364011, जाकिर मेडिकल स्टोर गोंडा रोड-9445573027, शाहिद मेडिकल स्टोर शाहजमाल-9456404013, चेतन मेडिकल स्टोर क्वार्सी चौराहा-1207941960, देवू मेडिकल स्टोर क्वार्सी चौराहा-9758960277, प्रवीन मेडिकल क्वार्सी- 9837192325, प्रीति मेडिकल स्टोर क्वार्सी चौराहा-9219563125, पंकज मेडिकल स्टोर सेंटर प्वाइंट-9410256965, पंकज एंपोरियम सेंटर प्वाइंट-7248544400, जेपी फार्मेसी सेंटर प्वाइंट-8218880808, विकास मेडिकल दीनदयाल अस्पताल के पास-9837807642

chat bot
आपका साथी