एएमयू में नए सत्र से करिए बागबानी समेत कई और कोर्स Aligarh news

अलीगढ़ मुस्‍लिम यूनिवसिर्टी में शिक्षा ग्रहण करने के इच्छुक छात्रों के पास आगामी शैक्षणिक सत्र में और अधिक अवसर होंगे क्योंकि यूनिवर्सिटी में स्नातक स्नातकोत्तर स्नातकोत्तर डिप्लोमा तथा डिप्लोमा स्तरों पर नए पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 04:51 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 04:51 PM (IST)
एएमयू में नए सत्र से करिए बागबानी समेत कई और कोर्स Aligarh news
एएमयू में शिक्षा ग्रहण करने के इच्छुक छात्रों के पास आगामी शैक्षणिक सत्र में और अधिक अवसर होंगे।

अलीगढ़, जेएनएन ।  एएमयू में शिक्षा ग्रहण करने के इच्छुक छात्रों के पास आगामी शैक्षणिक सत्र में और अधिक अवसर होंगे क्योंकि यूनिवर्सिटी में स्नातक, स्नातकोत्तर, स्नातकोत्तर डिप्लोमा तथा डिप्लोमा स्तरों पर नए पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। नए पाठयक्रमों में एमएससी (बागबानी) फ्लोरीकल्चर और लैंडस्केप आर्किटेक्चर और एमएससी (कृषि) कृषि विज्ञान संकाय में एग्रोनोमी; एमए कुरानिक अध्ययन, कला संकाय; डिप्लोमा इन कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय; एमए अंतर्राष्ट्रीय राजनीति, अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन संकाय; ऑप्टोमेट्री, ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलाजी, डायलिसिस थेरेपी टेक्नोलाजी, मेडिकल रेडियोलाजी तथा इमेजिंग टेक्नोलाजी, मेडिकल लेबोरेटरी साइंसेज तथा फिजियोथेरेपी में विशेषज्ञता के साथ बीएससी नर्सिंग इन पैरामेडिकल कोर्सेज़; फैकल्टी आफ मेडिसिन; एमएससी डेटा साइंस तथा एमएससी साइबर सिक्योरिटी एवं डिजिटल फोरेंसिक्स, विज्ञान संकाय शामिल हैं।

ये होंगे कोर्स

सेंटर आफ प्रोफेशनल कोर्सेज के तहत जो नए पाठयक्रम शामिल किए जा रहे हैं उनमें डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन, डिप्लोमा इन एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया, डिप्लोमा इन वाउंड केयर एंड ड्रेसिंग, डिप्लोमा इन नर्सिंग (यूनानी) तथा डिप्लोमा इन ऑर्थोपेडिक एंड प्लास्टर तकनीक भी शामिल हैं। उक्त केंद्र द्वारा पीजी डिप्लोमा इन बिजनेस एथिक्स एंड ह्यूमन राइट्स, पीजी डिप्लेमा इन बिजनेस एनालिटिक्स, पीजी डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन इंटरनेशनल बिजनेस, पीजी डिप्लोमा इन एक्चुरियल साइंसेज, पीजी डिप्लोमा इन बिजनेस एंड कम्प्यूटेशनल मैथमेटिक्स, पीजी डिप्लोमा इन कारपोरेट लाज एंड इंडस्ट्रीयल रिलेशंस, पीजी डिप्लोमा इन फूड टेक्नाेलोजी (प्रोसेसिंग एंड प्रीजसर्वेशन, पीजी डिप्लोमा इन इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट तथा पीजी डिप्लोमा इन ऐसेट्स वेल्यूऐशन (प्लांट एंड मशीनरी) भी प्रारंभ किए जा रहे हैं।

एएमयू ने स्कूलों में प्रवेश के लिए फार्म भरने की अंतिम तारीख की 30 जून

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलों में कक्षा एक सो छह और नौ में प्रवेश के लिए आनलाइन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि विलंब शुल्क के साथ 30 जून तक बढ़ा दी गई है। परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की ओर से जारी नोटिस के अनुसार प्रवेश परीक्षा की तारीखों को अलग से अधिसूचित किया जाएगा। जिसकी जानकारी वेबसाइट www.amucontrollerexams.com पर उपलब्ध करा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी