इगलास के चिरौली में चुनाव के दौरान हुआ विवाद, प्रधान घायल Aligarh news

गांव कांन चिरौली में पंचायत सदस्य पद के लिए हो रहे मतदान के दौरान एक मतदाता द्वारा फर्जी मतदान की शिकायत पर प्रधान तथा हारे हुए प्रधान पक्ष में मारपीट हो गई। ग्राम प्रधान राजेश कुमार शर्मा विवाद में चुटैल हो गए।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 02:24 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 02:26 PM (IST)
इगलास के चिरौली में चुनाव के दौरान हुआ विवाद, प्रधान घायल Aligarh news
इगलास में मतदान के दौरान मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस।

अलीगढ़, जेएनएन । इगलास क्षेत्र में शनिवार को ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव के दौरान ग्राम पंचायत चिरौली को छोड़कर दोनों ब्लाकों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है।

फर्जी मतदान की शिकायत पर हुआ विवाद

गांव कांन चिरौली में पंचायत सदस्य पद के लिए हो रहे मतदान के दौरान एक मतदाता द्वारा फर्जी मतदान की शिकायत पर प्रधान तथा हारे हुए प्रधान पक्ष में मारपीट हो गई। ग्राम प्रधान राजेश कुमार शर्मा विवाद में चुटैल हो गए। झगड़े की सूचना पर कोतवाल प्रदीप कुमार ने हमराही पुलिस के साथ मौके से दो लोगों को पकड़ लिया है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि किसी पक्ष की ओर से कोई तरहीर नहीं मिली है। पकड़े गए दोनों लोगों के खिलाफ शांतिभंग करने संबंधी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम कुलदेव सिंह व तहसीलदार सौरभ यादव ने बताया कि ब्लॉक इगलास की 14 ग्राम पंचायतों में 65 वार्डों के लिए 18 मतदान केंद्रों पर तथा ब्लॉक गौंडा की 15 ग्राम पंचायतों के 37 वार्डों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। सोमवार को दोनों ब्लाकों की मतगणना की जाएगी।

शनिवार को संपन्‍न हुआ मतदान

विदित रहे कि ग्राम पंचायतों में सदस्यों का कोरम अधूरा रहने के कारण गठन नहीं हो पाने से ग्राम प्रधानों को शपथ नहीं हो सकी थी। चुनाव आयोग के निर्देश पर इन ग्राम पंचायतों में शनिवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है।

chat bot
आपका साथी