अलीगढ़ में कोचिग बंदी के विरोध में आए संचालक, विद्यार्थी भी परेशान

कोरोना संक्रमण बढ़ने का हवाला देते हुए प्रदेश सरकार ने 30 अप्रैल तक स्कूल-कालेज व कोचिग संस्थान बंद करने के निर्देश जारी किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 08:59 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 08:59 PM (IST)
अलीगढ़ में कोचिग बंदी के विरोध में आए संचालक, विद्यार्थी भी परेशान
अलीगढ़ में कोचिग बंदी के विरोध में आए संचालक, विद्यार्थी भी परेशान

जासं, अलीगढ़ : कोरोना संक्रमण बढ़ने का हवाला देते हुए प्रदेश सरकार ने 30 अप्रैल तक स्कूल-कालेज व कोचिग संस्थान बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। मंगलवार को कोचिग संस्थान संचालकों ने बैठक कर फैसले का विरोध किया। संचालकों ने कहा कि जब अभिभावक व विद्यार्थी आफलाइन पढ़ाई व तैयारी करना चाहते हैं तो शासन बेवजह तुगलकी फरमान क्यों जारी कर रहा है?

विनीत कोचिग एंड गाइडेंस सेंटर के निदेशक विनीत शर्मा ने कहा कि जो स्वेच्छा से आफलाइन पढ़ाई करना चाहते हैं, उनको अनुमति दी जानी चाहिए। भले ही कोविड गाइडलाइंस के साथ 10 से 15 विद्यार्थियों के बैच बनाकर पढ़ाई कराई जाए। बताया कि 16 जून से आइएएस व 27 जून से पीसीएस की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। इनकी तैयारी कराने वाले संस्थान व विद्यार्थी दोनों ही टेंशन में हैं। स्टेप अप कोचिग के निदेशक आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि चुनावी गतिविधियों, कुंभ, बाजार, शापिग माल आदि के संचालन से कोरोना नहीं होगा। बच्चे कोचिग पढ़ने आएंगे तो कोरोना फैलेगा, ये फैसला समझ से परे है। उन्होंने कहा कि प्राप्त सर्वे के आधार पर 75 फीसद अभिभावक अपने बच्चों को हर कीमत पर आफलाइन ही पढ़ाना चाहते हैं। इस दौरान ब्रिक्स अकादमी से अरुण कुमार, एक्सीलेंस क्लासेज के रोहित अग्रवाल व राहुल अग्रवाल, स्टेप अप के सचिन सारस्वत, सुमित कुमार सक्सेना, कैटालिस्ट कोचिग से विकास गुप्ता, बंसल क्लासेज से डा. रजत प्रताप सिंह, सिनर्जी क्लासेज से पुरुषोत्तम, पाठशाला क्लासेज के अमर वाष्र्णेय, आर्क इंस्टीट्यूट से इंजीनियर केके शर्मा, मैगनस क्लासेज से सुनील सिंह व मनीष तेवतिया आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी