Diagnosis of Drinking water Crisis : अलीगढ़ के सराय बुर्ज में घर-घर पहुंचा पानी Aligarh News

पेयजल संकट से जूझ रहे गांव सराय बुर्ज को पानी आखिर मिल ही गया। अलीगढ़-आगरा हाईवे से सटे इस गांव में लंबे समय से पानी की किल्लत थी। अमृत योजना के तहत घर-घर कनेक्शन तो दे दिए गए लेकिन वाटर लाइन नहीं डाली जा सकी।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:43 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:43 AM (IST)
Diagnosis of Drinking water Crisis : अलीगढ़ के सराय बुर्ज में घर-घर पहुंचा पानी Aligarh News
पेयजल संकट से जूझ रहे गांव सराय बुर्ज को पानी आखिर मिल ही गया।

अलीगढ़, जेएनएन। पेयजल संकट से जूझ रहे गांव सराय बुर्ज को पानी आखिर मिल ही गया। अलीगढ़-आगरा हाईवे से सटे इस गांव में लंबे समय से पानी की किल्लत थी। अमृत योजना के तहत घर-घर कनेक्शन तो दे दिए गए, लेकिन वाटर लाइन नहीं डाली जा सकी। स्थानीय लोग हैंडपंप पर ही निर्भर थे। अब वाटर लाइन डालकर लोधी विहार नलकूप से जलापूर्ति शुरू हो चुकी है। गांव सराय हरनारायण को भी वाटर लाइन से जोड़ा जाएगा। लोधी विहार से सराय हरनारायण तक हाईवे के किनारे 450 मीटर वाटर लाइन डाली जानी थी। एनएचएआइ से सहमति बनने पर दो हफ्ते पूर्व ही वाटर लाइन डालने का काम शुरू हुआ। क्षेत्रीय पार्षद संजय शर्मा ने बताया कि सराय बुर्ज तक वाटर लाइन डालकर जलापूर्ति शुरू कर दी है। अब सराय हरनारायण तक वाटर लाइन डाली जानी है।

यह है योजना

सासनीगेट क्षेत्र में वार्ड 31 के सराय बुर्ज और सराय हरनारायण में जलापूर्ति के लिए 2016 में ही योजना बन चुकी थी। लोधी विहार में 1.90 करोड़ रुपये की लागत से ओवरहेड टैंक व नलकूप का निर्माण हुआ। इसी ओवरहेड टैंक से जलापूर्ति के लिए वाटर लाइन इन इलाकों तक जानी थी। लेकिन, वाटर लाइन बिछाई न जा सकी। इसी बीच केंद्र सरकार की अमृत योजना आ गई। जिसमें वाटर लाइन बिछाने, आेवरहेड टैंक व नलकूप के निर्माण की जिम्मेदारी जल निगम दे दी गई। इन गांवों में डेढ़ साल पहले वाटर लाइन बिछाने का कार्य शुरू हुआ था। मगर एनएचएआइ ने अनुमति नहीं दी। काम रोक दिया गया। लोधी विहार से सराय हरनारायण तक हाईवे के किनारे 450 मीटर वाटर लाइन डाली जानी थी। एनएचएआइ से सहमति बनने पर दो हफ्ते पूर्व ही वाटर लाइन डालने का काम शुरू हुआ। क्षेत्रीय पार्षद संजय शर्मा ने बताया कि सराय बुर्ज तक वाटर लाइन डालकर जलापूर्ति शुरू कर दी है। अब सराय हरनारायण तक वाटर लाइन डाली जानी है।

chat bot
आपका साथी