भाजपा के शासन में बिना किसी भेदभाव के कराए जा रहे विकास कार्य

अतरौली नगर के पालीमुकीमपुर रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में सोमवार को भाजपा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन हुआ जिसका शुभारंभ शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह संजू भैया ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 07:36 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:36 PM (IST)
भाजपा के शासन में बिना किसी भेदभाव  
के कराए जा रहे विकास कार्य
भाजपा के शासन में बिना किसी भेदभाव के कराए जा रहे विकास कार्य

अलीगढ़ : अतरौली नगर के पालीमुकीमपुर रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में सोमवार को भाजपा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन हुआ, जिसका शुभारंभ शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह संजू भैया ने किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के जरूरतमंदों को लाभकारी तमाम योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। भाजपा से पूर्व रही सरकारों में चोरी, डकैती आदि क्राइम खुलेआम होते थे। पहले गुंडों के नाम से सरकारें चलती थीं लेकिन अब भाजपा सरकार में कानून का राज कायम है। गुंडे या तो दुनिया छोड़ गए या प्रदेश से बाहर भाग गए। आज अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी विकास की लहर से जोड़ा जा रहा है। भाजपा पदाधिकारियों ने भी साढ़े चार साल सरकार के सफल बनाने में योगदान दिया है। फतेहाबाद से आए विधायक जितेंद्र वर्मा ने कहा कि गत सरकारों में सड़कों की बदहाली किसी से छिपी नहीं है। किसान बिजली के लिए इंतजार करता रहता था, मगर आज सड़कें दुरुस्त व गांव में भरपूर बिजली दी जा रही है। संचालन जिला महामंत्री डा. गोपाल माहेश्वरी ने किया। जिलाध्यक्ष चौ. ऋषिपाल सिंह, चेयरमैन पवन वर्मा, केहर सिंह राजपूत, मनोज प्रमुख, जगवीर सिंह प्रधानाचार्य, सौरभ सक्सेना, उमेश राघव, डा. दीपक वाष्र्णेय, संतोष गुप्ता, सचिन जैन, देव कुमार जैन, राष्ट्रसौरभ, उदयपाल सिंह लोधी, होमेंद्र राजपूत, सोमवीर सूर्यवंशी, गेंदालाल वर्मा, कंछीलाल वाष्र्णेय, धीरेंद्र लोधी, अभयदीप, यज्ञपाल सिंह लोधी, अतुल भारद्वाज, चेतन शर्मा, उदयवीर प्रधान, आदेश ठाकुर, डा. रवेंद्रपाल सिंह, अंकित शर्मा, सुनीत वाष्र्णेय आदि मौजूद रहे।

अतरौली को मिलेगी चार जीआइसी की सौगात

अतरौली : प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन से पहले शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने प्रेसवार्ता की, जिसमें अतरौली विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। कहा कि अतरौली क्षेत्र को जल्द ही चार जीआइसी मिलने जा रहे हैं। इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जा चुका है, जिनमें से कुछ संस्थानों के नाम बाबूजी कल्याण सिंह के नाम पर रखे जाएंगे। अतरौली की महान जनता ने बाबूजी सहित हमारे पूरे परिवार को कई चुनाव जिताए हैं।

chat bot
आपका साथी