आश्वासन समिति में ओवरब्रिज निर्माण की करेंगे पैरवी: अनिल

जासं अलीगढ़ एटा चुंगी पर दो साल से प्रस्तावित ओवरब्रिज का निर्माण कार्य नये साल में शुरू हो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 01:57 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 01:57 AM (IST)
आश्वासन समिति में ओवरब्रिज  
निर्माण की करेंगे पैरवी: अनिल
आश्वासन समिति में ओवरब्रिज निर्माण की करेंगे पैरवी: अनिल

जासं, अलीगढ़ : एटा चुंगी पर दो साल से प्रस्तावित ओवरब्रिज का निर्माण कार्य नये साल में शुरू हो सकता है। कोल विधायक अनिल पाराशर ने पुल निर्माण से संबंधित प्रश्न विधानसभा सत्र के दौरान उठाया था। इसपर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पुल के निर्माण कार्य की प्रक्रिया में होने का आश्वासन दिया है। प्रश्न के जवाब में कहा है कि धन उपलब्ध होने पर कार्य शुरू करा दिया जाएगा। कोल विधायक ने कहा कि वह ओवरब्रिज के मामले में फिर केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात करेंगे। पूरा विश्वास है कि नये साल में काम शुरू हो जाएगा।

शहर के एटा चुंगी और क्वार्सी चौराहे पर हर समय जाम लगा रहता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। इसको देखते हुए कोल विधायक अनिल पाराशर ने दोनों चौराहों पर दो साल पहले ओवरब्रिज के निर्माण के लिए पहल की थी। साथ ही महेशपुर फाटक से आगरा रोड स्थित आइएस, पीसीएस कोचिग तक फोरलेन का काम था। अभी बीते सत्र में कोल विधायक ने इस मामले में उप मुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग मंत्री केशव प्रसाद मौर्य से जल्द निर्माण कार्य की मांग की थी। उप मुख्यमंत्री की ओर से एटा चुंगी पर ओवरब्रिज के निर्माण का आश्वासन दिया गया है। कोल विधायक ने कहा कि सेतु के निर्माण के लिए प्रक्रिया चल रही है। इसकी स्वीकृति वित्तीय संसाधनों पर उपलब्धता पर होगी। कोल विधायक ने कहा कि सदन से पत्र आने के बाद अब वह इस मामले को आश्वासन समिति में रख सकेंगे।

chat bot
आपका साथी