Aligarh Coronavirus News Update: बंदी समेत तीन संक्रमितों की मौत, 75 नए कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत ने अफसरों की चिंता बढ़ा दी है। रविवार को जिला कारागार के बंदी समेत तीन कोरोना संक्रमितों की दीनदयाल अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। हालांकि इस बार भी मृत्यु का कारण कार्डिएक अरेस्ट बताया जा रहा है।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 07:32 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 07:32 AM (IST)
Aligarh Coronavirus News Update: बंदी समेत तीन संक्रमितों की मौत, 75 नए कोरोना संक्रमित
तीन कोरोना संक्रमितों की दीनदयाल अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

अलीगढ़ जेएनएन : विगत तीन दिनों में कुल सैंपल के सापेक्ष कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भले ही घटी होे और रिकवरी रेट भी सुधरा हो, लेकिन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत ने अफसरों की चिंता बढ़ा दी है। रविवार को जिला कारागार के बंदी समेत तीन कोरोना संक्रमितों की दीनदयाल अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। हालांकि, इस बार भी मृत्यु का कारण कार्डिएक अरेस्ट बताया जा रहा है। इस तरह करीब 60 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। विभाग में करीब 32 ही दर्ज हैं।

अब तक 8202 मरीज संक्रमित 
रविवार को 75 नए मरीज सामने आए, वहीं 160 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या 1290 रह गई है। 6880 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 8202 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। अतरौली के गांव काजिमाबाद निवासी को 25 सितंबर की शाम चार बजे दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी। रविवार को मरीज की तबीयत बिगड़ने लगी। दोपहर 12.30 बजे उसकी मृत्यु हो गई। इसी तरह जिला कारागार में सिद्धदोष बंदी को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर हरदुआगंज कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया। शाम को उसकी तबीयत खराब होने पर दीनदयाल अस्पताल रेफर कर दिया गया। 26 सितंबर की शाम बंदी कोरोना से लड़ते हुए हार गया। इसके अलावा गोपी मिल कंपाउंड निवासी महिला भी 21 सितंबर से दीनदयाल में भर्ती थी। 26 सितंबर की रात 10-30 बजे उसकी मृत्यु हो गई।
ये मिले संक्रमित

एडीओ आफिस छर्रा, सुबरती वाली गली जयगंज में दो, कोठी लंकराम नई बस्ती में तीन, गोपालपुरी सासनी गेट में पांच, आइटीआइ रोड इंडस्ट्रीयल एस्टेट में तीन, महावीर पार्क मैरिस रोड में दो, शिवाजीपुरम स्वर्ण जयंती नगर में दो, विद्या नगर काॅलोनी में दो, ज्ञान सरोवर में तीन, एसपी आॅफिस में दोे, आरके पुरम, घासीपुर, सिविल लाइन, दर्शन विहार, शांति सरोवर, रफीपुर सिया, शाह बशीर काॅलोनी धौर्रा, रूप नगर, दुर्गाबाड़ी मैरिस रोड, ग्रीन पार्क अपार्टमेंट एटा बाइपास, नायला, चंदौखा जवां, सराय बाजार इगलास, श्याम गली किशनपुर, जापान हाउस मैरिस रोड, रघुवीरपुरी, शक्ति विहार, शिवविहार, एडीए सासनी गेट, प्रतिभा काॅलोनी, टप्पल, एलमपुर, थर्ड फ्लोर सिग्नेचर होम, लरइया की चौकी, जमालपुर, नगला डालचंद कोल, भूत गली खिरनी गेट, महाराज गंज खैर, अमीर निशा, बरगद हाउस दौदपुर, मेडिकल काॅलेज रोड, शिवपुरी मित्रनगर, नगला तिकोना समेत कई स्थानों पर संक्रमित मरीज पाए गए।-

chat bot
आपका साथी