चोरी के इरादे से घर में घुसे युवक की छत से गिरकर मौत

बन्नादेवी क्षेत्र के सारसौल स्थित रामदास नगर में बुधवार देररात एक मकान में घुसे युवक की गिरकर मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:59 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:59 PM (IST)
चोरी के इरादे से घर में घुसे  
युवक की छत से गिरकर मौत
चोरी के इरादे से घर में घुसे युवक की छत से गिरकर मौत

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : बन्नादेवी क्षेत्र के सारसौल स्थित रामदास नगर में बुधवार देररात एक मकान की छत से गिरने के चलते युवक की मौत हो गई। गिरने की तेज आवाज सुनकर घर के लोग बाहर आए तो घटना की जानकारी हुई। आरोप है कि युवक चोरी के इरादे से घर में घुसा था। इससे कुछ देर पहले ही घर की युवती पानी पीने के लिए उठी थी। पुलिस के मुताबिक, बचने के लिए युवक छत पर चढ़ा, जहां बाउंड्री न होने व अंधेरे के चलते नीचे गिर गया। उसका सिर रैंप में टकरा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सिर में चोट लगने से मौत की बात सामने आई है। पुलिस को युवक के पास से पेचकस व रिच भी मिले हैं।

बन्नादेवी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि सारसौल स्थित रामदास नगर निवासी मनोज कुमार के घर में देररात करीब एक बजे एक युवक घुस गया। युवक घर में दाखिल हुआ ही था, तभी मनोज की बेटी पानी पीने के लिए उठी। खुद को घिरता देख युवक छत पर चढ़ गया, लेकिन यहां बाउंड्रीवाल नहीं थी। अंधेरे में युवक का पैर किनारे रखी ईंट पर पड़ा, जिसके चलते वह नीचे गिर गया और रैंप से उसका सिर टकरा गया। इसकी आवाज से घर के लोग जाग गए। पुलिस ने युवक को जेएन मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक की पहचान मूलरूप से सोरों (कासगंज) के इस्माइलपुर के रहने वाले 30 वर्षीय दिलशाद के रूप में हुई है। दिलशाद काफी समय से सारसौल में ही रहकर फर्नीचर बनाने का काम करता था। घरों में भी जाता था। ऐसे में उसे घरों की पूरी जानकारी थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि दिलशान की जेब से पेचकस और रिच मिली हैं। इससे स्पष्ट है कि वह चोरी के इरादे से घर में घुसा था। हालांकि, चोरी नहीं कर सका। इसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। फिर भी जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी