अलीगढ़ में हत्या कर बाजरे के खेत में फेंका युवक का शव, शिनाख्त नहीं

टप्पल क्षेत्र के गांव सलेमपुर का मामला नाक व सिर में थे चोट के निशान।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:50 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:50 PM (IST)
अलीगढ़ में हत्या कर बाजरे के खेत में फेंका युवक का शव, शिनाख्त नहीं
अलीगढ़ में हत्या कर बाजरे के खेत में फेंका युवक का शव, शिनाख्त नहीं

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : टप्पल थाना क्षेत्र के कस्बा जट्टारी के समीप गांव सलेमपुर में मंगलवार को एक युवक का शव पड़ा मिलने से खलबली मच गई। आशंका है कि युवक की हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है। सिर व नाक पर चोट के निशान मिले हैं। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी और उसे पहचान के लिए पोस्टमार्टम हाउस की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। गांव सलेमपुर में दोपहर के वक्त कुछ बच्चे एक खेत में कपास तोड़ रहे थे। तभी उनकी निगाह पड़ोस के बाजरे के खेत में पड़ी। यहां एक युवक का शव पड़ा हुआ था। यह देख उनके होश उड़ गए। वे शोर मचाते हुए गांव पहुंचे तो बड़ी संख्या में ग्रामीणों के अलावा इलाका पुलिस पहुंच गई। युवक के दाहिने हाथ पर आरके नाम गुदा हुआ था। वह नीले रंग की जींस व मटमेले रंग की शर्ट पहने हुए था। नाक व सिर में चोटों के चलते खून भी निकल रहा था। पास में ही मोबाइल फोन की डाटा केबल व कपड़ा पड़ा हुआ था। टप्पल इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आस-पास के इलाकों में गायब लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। संभावना है कि युवक की हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है। शिनाख्त कराने के प्रयास जारी हैं।

सेफ जोन बना टप्पल

थाना क्षेत्र इन दिनों अपराधियों का सेफ जोन बना हुआ है। पिछले दो सप्ताह में ही इलाके में पांच अज्ञात शव मिल चुके हैं। जिनमें से अभी तक किसी की भी शिनाख्त नहीं हो सकी है। क्षेत्र में मिल रहे अज्ञात शवों को लेकर ग्रामीणों में डर का माहौल पैदा हो रहा है। उन्होंने एसएसपी से इलाके में पुलिस गस्त तेज कराने को कह है, जिससे इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सके।

chat bot
आपका साथी