क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर आए बदमाशों की दिल्ली में होगी तलाश Aligarh news

जट्टारी कस्बे में अलीगढ़-पलवल मार्ग पर व्यापारी की दुकान से 70 हजार रुपये पार करने की घटना को बदमाशों ने क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर अंजाम दिया था। पुलिस की जांच में इनके तार दिल्ली से जुड़े होने पाए गए। जिस कार में बदमाश आए थे वह दिल्ली की है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 03:40 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 03:40 PM (IST)
क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर आए बदमाशों की दिल्ली में होगी तलाश Aligarh news
व्यापारी से 70 हजार रुपये पार करने की घटना को बदमाशों ने क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर अंजाम दिया था।

अलीगढ़, जेएनएन : जट्टारी कस्बे में अलीगढ़-पलवल मार्ग पर व्यापारी की दुकान से 70 हजार रुपये पार करने की घटना को बदमाशों ने क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर अंजाम दिया था। पुलिस की जांच में इनके तार दिल्ली से जुड़े होने पाए गए हैँ। जिस कार में बदमाश आए थे, वह दिल्ली की है। पुलिस बदमाशों की तलाश में अब दिल्ली जाएगी। वहीं पीड़ित से बातचीत के बाद घटना को संदिग्ध भी मान रही है।

सोमवार की घटना

अलीगढ़-पलवल मार्ग पर कुंदन टॉकीज के पास कबाड़ की दुकान चलाने वाले व्यापारी राजेंद्र सिंह सोमवार शाम पांच बजे दुकान पर थे। तभी सेंट्रो कार सवार तीन युवक आए। एक युवक कार में बैठा रहा। दो अंदर आए, जिनके मुंह पर मास्क लगा हुआ था। क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर व्यापारी पर गांजा बेचने का आरोप लगाया और पूरी दुकान खंगाल दी। इसी बीच एक युवक ने व्यापारी की जेब से रुपये निकाल लिए। गिनने के बाद रुपये वापस रख दिए। व्यापारी ने बाद रुपयों की गिनती की तो, उसमें 70 हजार रुपए कम निकले। क्राइम इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि कार दिल्ली की है। इसके लिए एक टीम दिल्ली भेजी जा रही है। दूसरी तरफ पीड़ित बार-बार बयान भी बदल रहा। ऐसे में घटना संदिग्ध भी लग रही है। बदमाशों के हाथ लगने के बाद पूरे मामला का पता चल सकेगा। कुछ और सुराग भी हाथ लगे हैं। उम्मीद है जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाए।

chat bot
आपका साथी