नेपाल के हत्यारोपी पर अब 25 हजार का इनाम

13 साल पूर्व बच्चे के अपहरण व हत्या के मामले मे आरोपी नेपाली युवक पर पुलिस ने इनाम पांच हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया है। इस मामले मे आगामी 12 फरवरी को कोर्ट ने एसएसपी को तलब किया है।

By Edited By: Publish:Wed, 07 Feb 2018 01:41 AM (IST) Updated:Wed, 07 Feb 2018 03:42 PM (IST)
नेपाल के हत्यारोपी पर अब 25 हजार का इनाम
नेपाल के हत्यारोपी पर अब 25 हजार का इनाम
अलीगढ़ : 13 साल पूर्व बच्चे के अपहरण व हत्या के मामले मे आरोपी नेपाली युवक पर पुलिस ने इनाम पांच हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया है। इस मामले मे आगामी 12 फरवरी को कोर्ट ने एसएसपी को तलब किया है। मूल रूप से नेपाल के जिला कैलाली थाना बोनिया के गाव बुटकऊआ निवासी सुरेश और उसके गाव का प्रेम बहादुर शहर की फ्रेडस कॉलोनी सिविल लाइन मे रहते थे। फरवरी 2004 मे प्रेम बहादुर के चार साल के बेटे विनोद की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। इस मामले मे सुरेश को नामजद किया गया था। सुरेश को गिरफ्तार कर निशानदेही पर मजूरगढ़ी से बालक की लाश बरामद कर ली थी, बाद मे सुरेश को जेल भेज दिया गया तथा उसके खिलाफ कोर्ट मे चार्जशीट भी दाखिल हो गई। वर्ष 2009 मे सत्र न्यायालय से सुरेश को साक्ष्यो की कमी के आधार पर बरी कर दिया गया। इस मामले मे सरकारी पक्ष की ओर से हाईकोर्ट मे दोषमुक्त करने के आदेश के खिलाफ अपील की गई। जिस पर कोर्ट ने सुरेश को हाजिर होने के निर्देश दिए। मगर, सुरेश के हाजिर न होने पर उसके खिलाफ बीते दिसबर 2016 मे गैर जमानती वारट जारी कर दिए। कोर्ट के इस आदेश के बाद से लगातार सिविल लाइन पुलिस सुरेश को तलाश रही है। अंदेशा था कि वह नेपाल ही चला गया होगा। सिविल लाइन थाने की पुलिस टीम एसआइ इसरार अहमद की अगुवाई मे कई बार नेपाल जा चुकी है। वहां टीम को उसके लापता होने की रिपोर्ट मिली जिसे कोर्ट मे दाखिल भी किया। किंतु कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए आरोपी सुरेश की गिरफ्तारी के आदेश दे दिए। अब इस मामले मे 12 फरवरी एसएसपी को कोर्ट मे पेश होना है। इससे पूर्व ही पुलिस ने आरोपी पर घोषित चल रहे पांच हजार रुपये के इनाम को बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया है, ताकि आरोपी पकड़ा जा सके।
chat bot
आपका साथी