Coronavirus Vaccination Alert in Aligarh :18 पार वालों को टीका, करना होगा कुछ इंतजार

कोरोना संक्रम से बचाव के लिए टीके का इंतजार कर रहे 18 वर्ष से अधिक आयु को लोगों को अभी और इंतजार करना होगा। प्रदेश सरकार ने भले ही 10 मई से अलीगढ़ समेत 11 जनपदों में 18 पार वालों को टीका लगाने की घोषणा की है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:59 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:59 AM (IST)
Coronavirus Vaccination Alert in Aligarh :18 पार वालों को टीका, करना होगा कुछ इंतजार
11 जनपदों में 18 पार वालों को टीका लगाने की घोषणा की है,

अलीगढ़, जेएनएन। कोरोना संक्रम से बचाव के लिए टीके का इंतजार कर रहे 18 वर्ष से अधिक आयु को लोगों को अभी और इंतजार करना होगा। प्रदेश सरकार ने भले ही 10 मई से अलीगढ़ समेत 11 जनपदों में 18 पार वालों को टीका लगाने की घोषणा की है, मगर शनिवार रात तक भी टीके न मिलने के कारण यहां पर प्रस्तावित सत्र स्थगित रहेगा। वर्तमान में यहां दो से ढाई हजार टीके ही बचे हैं। जल्द ही नए टीके मिल जाएंगे।

गड़बड़ी के चलते टीके लौटा दिए

एक मई को प्रदेश के सात जनपदों में 18 से अधिक आयु वाले वालों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। अब 10 मई से 11 जिलों में टीकाकरण शुरू करने की तैयारी है। इनमें अलीगढ़, आगरा, गाजियाबाद, झांसी, मुरादाबाद, सहारनपुर, फीरोजाबाद, मथुरा, अयोध्या, गौतमबुद्ध नगर और शाहजहांपुर शामिल है। उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी शरद अग्रवाल ने बताया कि जनपद में इस अभियान को शुरू करने के लिए शनिवार को 35 हजार टीके आने की उम्मीद थी। आगरा में टीके आ भी गई थे, लेकिन बेच नंबर में गड़बड़ी के चलते टीके लौटा दिए गए। टीके जल्द मिल जाएंगे।

1383 ने कराया टीकाकरण

कोरोना से जंग जीतने के लिए अब टीकाकरण ही हथियार है। शनिवार को जिले में 25 स्वास्थ्य केंद्रों पर 1383 लोगों ने टीके लगवाए। इसमें 555 लोगों ने पहला टीका व 828 ने दूसरा टीका लगवाया। कोविड-19 का टीका लगा। जिले में अब तक दो लाख 17 हजार 417 टीके लग चुके हैं। इनमें एक लाख 66 हजार 59 लोगों को पहला टीका और 51 हजार 360 को दूसरा टीका लग चुका है।

chat bot
आपका साथी