Coronavirus ने बंद कराई जेएन मेडिकल की ओपीडी, टेलीमेडिसिन सेवा शुरु, मरीज इन मोबाइल फोन नंबरों से उठाएं लाभ Aligarh News

कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज में विभिन्न विभागों की सामान्य ओपीडी सेवा बंद कर दी गई है। मरीजों की परेशानी को देखते हुए पिछले साल की तरह टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की गई है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 07:11 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 07:11 PM (IST)
Coronavirus ने बंद कराई जेएन मेडिकल की ओपीडी, टेलीमेडिसिन सेवा शुरु, मरीज इन मोबाइल फोन नंबरों से उठाएं लाभ Aligarh News
मरीजों की परेशानी को देखते हुए पिछले साल की तरह टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की गई है।

अलीगढ़, जेएनएन। कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज में विभिन्न विभागों की सामान्य ओपीडी सेवा बंद कर दी गई है। मरीजों की परेशानी को देखते हुए पिछले साल की तरह टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की गई है। मरीज संबंधित चिकित्सकों को फोन कर राय ले सकते हैं। जेएन मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. शाहिद अली सिद्दीकी ने कहा कि सभी विभागों के मोबाइल नंबर जारी कर दिए गए हैं। मरीज निर्धारित फोन पर परामर्श कर सकते हें।

ये हैं मोबाइल नंबर

प्राचार्य प्रो. शाहिद अली सिद्दीकी ने कहा  है कि न्यूरोसर्जरी (फोन-7455041631), सर्जरी ( 7455041632), मनोरोग (7455041633), आर्थोपैडिक सर्जरी (7455041634), डर्माटाॅलोजी विज्ञान ( 7455041635), राजीव गांधी सेंटर फार डायबिटीज एंड एंडोक्रिनोलाजी (7455041636), प्रसूति और स्त्री रोग (7455041637), आप्थलमाॅलोजी (नेत्र रोग) संस्थान (7455041638), कार्डियो वैस्कुलर और थोरैसिक सर्जरी (सीटीवीएस, 7455041639), रेडियोथैरेपी (7455041640) मेडिसिन (7455030641), पीडियाट्रिक सर्जरी (7455030642), ईएनटी (7455021650), पीडियाट्रिक्स (7455021641), टीबी एंड आरडी (7455021652), प्लास्टिक सर्जरी (7455021653, एनेस्थिसियोलॉजी (पैन क्लिनिक) (7455021654), ब्लड एंड कम्पोनेन्ट बैंक, जेएनएमसीएच (7455021655) और कोविड वार्ड (7455030648) नंबरों पर टेलीमेडीसिन सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी