Corona Vaccination In Aligarh : 22 जनवरी को फिर लगेगा कोरोना का टीका

कोरोना के खिलाफ वैक्सीन वार की शुरुआत शनिवार को हो चुकी है। इसमें 281 स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना का टीका लगवाया। स्वास्थ्य विभाग का 13 हजार 763 हेल्थ कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य है जिसे अगले टीकाकरण सत्रों में पूरा किया जाएगा।

By Sandeep kumar SaxenaEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 09:39 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 09:39 AM (IST)
Corona Vaccination In Aligarh : 22 जनवरी को फिर लगेगा कोरोना का टीका
कोरोना के खिलाफ वैक्सीन वार की शुरुआत शनिवार को हो चुकी है।
अलीगढ़़, जेएनएन। कोरोना के खिलाफ वैक्सीन वार की शुरुआत शनिवार को हो चुकी है। इसमें 281 स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना का टीका लगवाया। स्वास्थ्य विभाग का 13 हजार 763 हेल्थ कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य है, जिसे अगले टीकाकरण सत्रों में पूरा किया जाएगा। अधिकारियों व अन्य हेल्थ कर्मियों को अब अगले टीकाकरण सत्र का इंतजार है। शासन ने इसके लिए शुक्रवार यानि 22 जनवरी की तिथि घोषित कर दी है। हालांकि, इस सत्र में कितने स्थानों अथवा कितने लोगों को टीका लगाया जाएगा? इसके दिशा-निर्देश स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिली है। हालांकि, पुराने माइक्रोप्लान के अनुसार काम हुआ तो पांच हजार स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगवाने के लिए बुलाया जा सकता है।
बनेगा नया माइक्रोप्लान
16 जनवरी को टीकाकरण के पहले चरण में एक सत्र पूरा हो चुका है। इसमें लक्ष्य के सापेक्ष 70.25 फीसद स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण कराया। 30 फीसद रह गए थे। इन्हें मापअप राउंड में टीका लगाना प्रस्तावित है, लेकिन उससे पहले दो से तीन टीकाकरण सत्र होंगे, जिनमें अन्य स्वास्थ्यों को बुलाकर टीका लगवाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने पहले जो कोरोना टीकाकरण के लिए माइक्रोप्लान तैयार किया था, उसके अनुसार सोमवार व उसके बाद शुक्रवार को सभी 27 केंद्रों के 50 बूथों पर 100-100 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगवाने के लिए बुलाया जाना था। इनमें सरकारी व निजी अस्पतालों के डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी (नर्स, फार्मासिस्ट, वार्ड ब्वाय, स्वीपर, चौकीदार आदि) शामिल करने की योजना थी। इस तरह दोनों सत्रों में करीब 10 हजार स्वास्थ्य कर्मियों का टीका लग जाएगा। इसके बाद दूसरे सोमवार को पुन: 50 बूथों पर टीकाकरण सत्र लगने था। इस चरण में तीन हजार से अधिक लोगों को टीका लगने हैैं। इसके बाद द्वितीय शुक्रवार को मापअप राउंड चलेगा। इसमें उन स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण होगा, जो किसी कारणवश पिछले सत्रों में टीका नहीं लगवा पाए। अब दूसरे सत्र की शुरुआत शुक्रवार से होगी। तीसरा सत्र सोमवार को और चौथा पुन: शुक्रवार को होगा। इसके बाद के सोमवार को मापअप राउंट चलेगा। इस तरह स्वास्थ्य कर्मियों का जनवरी में टीकाकरण पूरा हो जाएगा।
 
अगले टीकाकरण सत्र 22 जनवरी को होगा, लेकिन इस बार कितने लोगों को वैक्सीन लगेगी? कितने बूथ बनाए जाएंगे, इसके लिए दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं। सोमवार को स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
डा. बीपीएस कल्याणी, सीएमओ 
chat bot
आपका साथी